Fake News: राज्य सरकार नहीं दे रही कोरोना से सामान्य व्यक्तियों के मृतक परिजनों को अनुदान, DM बोले गलत सूचना प्रसारित करने वालों पर होगी कार्रवाई...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना के संक्रमण काल में लोग गलत अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे है, लिहाजा जनता को परेशान होना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर बिना किसी प्रमाणिकता के लोग आंखें बन्दकर संदेश को इतनी तेजी से सर्कुलेट करते है कि सच्चाई सामने आने से पहले ही हर एक के मोबाइल पर झूठी अफवाह फैल जाती है। एक ऐसी ही अफवाह से प्रभावित होकर लोग डीएम दफ्तर के चक्कर काट रहे है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हुआ कि "कोविड 19 से निधन हुए सामान्य व्यक्तियों का फार्म भरकर डीएम कार्यालय में जमा करायें । उन्हें राष्ट्रीय आपदा कोष से रू 4 लाख अनुदान राज्य सरकार देगी सभी को सूचित करे।" जिसके बाद फॉर्म लेने और अपना ब्यौरा लेकर डीएम दफ्तर पहुंचने लगे। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को जब इस अफवाह की जानकारी हुई तो इस संदेश को अफवाह बताते हुए खंडन किया, साथ ही निर्देश दिया है कि अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।