कल से 2 दिनों तक जुटेंगे देशभर के आर्कीटेक्ट्स: UP के शहरों के कायाकल्प पर आयोजित हो रहा काशीसार-आर्कीटेक्ट्स मीट, कई नामचीन हस्तियां हो रही शामिल...

From tomorrow architects from across the country will gather for 2 days Kasisar-Architects Meet being organized on the rejuvenation of the cities of UPकल से 2 दिनों तक जुटेंगे देशभर के आर्कीटेक्ट्स: UP के शहरों के कायाकल्प पर आयोजित हो रहा काशीसार-आर्कीटेक्ट्स मीट, कई नामचीन हस्तियां हो रही शामिल...

कल से 2 दिनों तक जुटेंगे देशभर के आर्कीटेक्ट्स: UP के शहरों के कायाकल्प पर आयोजित हो रहा काशीसार-आर्कीटेक्ट्स मीट, कई नामचीन हस्तियां हो रही शामिल...

लखनऊ/वाराणसी । यूपी के सांस्कृतिक और एतिहासिक शहरों के कायाकल्प पर काशी नगरी में एक अनूठा आयोजन होने जा रहा है। 3 और 4 जनवरी को काशी में “काशीसार- आर्कीटेक्ट्स मीट” आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को देश भर से जुटे आर्कीटेक्ट्स खास बनाएंगे। यह आयोजन शहरों के कायाकल्प से संवरते यूपी को दुनिया भर में नई पहचान दिलाएगा। दो दिवसीय आयोजन की मेजबानी डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय की आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग फैकल्टी करेगी। आयोजन के दौरान देश भर के वास्तुकारों और वास्तु छात्रों के सामने काशी में किये गये कायाकल्प को दिखाया जाएगा।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद रहेंगे और सत्र का शुभारंभ डिजिटल रूप से अपने सम्बोधन से करेंगे। बैठक के विशिष्ट अतिथियों में राज्य पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी,  भारत सरकार के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, वाराणसी के आयुक्त दीपक अग्रवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। स्वागत भाषण डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति विनीत कंसल करेंगे। मुख्य भाषण काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के अध्यक्ष आर्कीटेक्ट हबीब खान और एकेटीयू की आर्किटेक्चर फैकल्टी की डीन डॉ. वन्दना सहगल देंगी। 


इस अवसर पर आर्कीटेक्ट विमल पटेल द्वारा क्यूरेट की गई काशी के कायाकल्प पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जाएगा। आर्कीटेक्ट कमलेश मेहता इस प्रदर्शनी की पूरी जानकारी देंगे। इस खास मौके पर आर्कीटेक्ट प्रो. के. टी. रवींद्रन, जे एम कार्तिकर, प्रो राणा, अल्का पांडेय, डॉ पुष्पेश पंत बदलते वाराणसी के परिवेश पर अपनी बात रखेंगे। आर्कीटेक्ट जे एम कार्तिकर भी विषय पर अपनी बात रखेंगे। हेरिटेज सिटी: वाराणसी पर प्रो. राणा और, अर्धनारीश्वर विषय पर डॉ. अलका पांडेय द्वारा अपने विचार रखेंगे। वाराणसी के व्यंजनों पर डॉ पुष्पेश पंत  विशेष जानकारी देंगे। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र के बाद विशेषज्ञों की टीम गंगा घाट पर भव्य गंगा आरती का नजारा देखेगी और सारनाथ भी दर्शन के लिए जाएगी।