होमगार्ड ने फांसी लगाकर दी जान: पत्नी से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम, परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल...

Home guard hanged himself Suicide step taken after dispute with wife family members are in bad conditionहोमगार्ड ने फांसी लगाकर दी जान: पत्नी से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम, परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल...

होमगार्ड ने फांसी लगाकर दी जान: पत्नी से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम, परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल...

वाराणसी,भदैनी मिरर। शराब के नशे में धुत रहने वाले 38 वर्षीया होमगार्ड ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से ड्यूटी खत्म कर घर पहुंचने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी। शव को फंदे से उतरवाने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम को भिजवाया।

पत्नी से हुआ था विवाद

भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन दशमी रामलीला मैदान निवासी महेंद्र शर्मा (38) अपनी पत्नी पम्मी शर्मा और बच्चों के साथ रहते थे। महेंद्र शर्मा होमगार्ड की ड्यूटी करते थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर थी। रविवार सबह वह ड्यूटी करके शराब साथ लेकर घर लौटे। पत्नी ने इसका विरोध किया तो महेंद्र उलझ पड़ा। पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई और वह मकान के पीछे वाले कमरे में सोने चला गया। पत्नी बच्चों के साथ बगल वाले कमरे में टीवी देखने लगी। इस दौरान गमच्छे का फंदा बनाकर जान दे दिया।


पति को फंदे से लटकता देख हुई अचेत

काफी देर तक जब महेंद्र कमरे से बाहर नहीं निकला तो पत्नी पम्मी शर्मा उसे भोजन के लिए बुलाने गई। गमछा से फंदा बनाकर पंखे की कुंडी से पति को लटकता देख वह अचेत हो गई। किसी तरह उसने बगल में रहने वाले बड़े भाई गोपाल और सन्तोष शर्मा को खबर दी। परिजनों ने तत्काल पुलिस को घटना से अवगत करवाया। जानकारी मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह और एसएचओ भेलूपुर रमाकांत दूबे पहुंचे।  शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।