जनता के लापरवाही का परिणाम: कोविड से संक्रमित मिले 14 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 58...

जनता के लापरवाही का परिणाम: कोविड से संक्रमित मिले 14 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 58...
नए साल पर उमड़ी जनता, उड़ी जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां ।

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने और सार्वजनिक स्थानों पर दो गज दूरी न रखने का परिणाम अब सामने आने लगा है। जनपद वाराणसी में हर रोज कोरोना संक्रमण के मरीजों में लगातार इजाफा होने से जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर है। वर्ष 2022 के दूसरे दिन रविवार को जनपद में 7 महिला और 7 पुरुष मिलाकर कुल 14 मरीजों के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। वर्तमान में जिले में अब कुल पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 58 हो गयी है। 

बीएचयू जांच लैब से प्राप्त 5630 जांच रिपोर्ट में 14 पॉज़िटिव मरीज़ पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया है। साथ ही साथ इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चेक की जा रही है। मरीज के परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।