कांफ्रेंस कार्डियाबकॉन का हुआ उद्घाटन, विशेषज्ञों ने कहा जनता में डायबिटीज को लेकर जागरूकता की भारी कमी...
गंगा के तट पर बने टेंट सिटी में तीन दिवसीय कांफ्रेंस कार्डियाबकॉन-2023 का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग सदस्य मीना चौबे ने किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा के तट पर बने टेंट सिटी में तीन दिवसीय कांफ्रेंस कार्डियाबकॉन-2023 का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग सदस्य मीना चौबे ने किया. यह कांफ्रेंस मधुमेह एवं हृदय रोग की जीटलता एवं तकनीकी पर आधारित है. जिसमें देश के करीब दो सौ चिकित्सक हिस्सा लेकर बीमारी और उपचार पर चर्चा करेंगे. यह आयोजन कार्डियाबकॉन सोसाइटी, पैनेसिया हॉस्पिटल द्वारा आयोजित है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्डियाबकॉन सोसाइटी के सचिव डॉक्टर आशुतोष मिश्रा ने कहा की अभी भी देश में मधुमेह (डायबिटीज) को लेकर जागरूकता की भारी कमी है. जबकि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो कभी अकेले नहीं आती, वह अपने साथ उच्च रक्तचाप, हृदय, मस्तिष्क की बीमारियों को साथ ले आती है. ग्रामीण क्षेत्रों में मधुमेह को लोग हल्के में लेते है जो आगे चलकर एक बड़ी बीमारी का कारण बनती है. उन्होंने कहा की आमजन को 40 की उम्र के बाद मधुमेह का नियमित जांच अपने आदत में लाना चाहिए. इस दौरान अतिथियों का स्वागत और सम्मान डाक्टर पल्लवी मिश्रा ने किया. इस दौरान मधुमेह और हृदय रोग पर देश के जाने माने चिकित्सकों ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया.