तीन मासूम सहित मिले 9 कोविड मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 119...
कोविड़ मरीजों की संख्या में लगातार उतार चढाव जारी है, तीन मासूम सहित 9 नए मरीज चिन्हित हुए है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढाव जारी है. गुरुवार को संक्रमित मरीजों की संख्या इकाई में ही रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वर्ष 2023 में कोरोना के कुल 332 मरीजों की अब तक पुष्टि हुई है. जिनमें से 213 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 119 मरीजों का ईलाज अभी भी चल रहा है. जनपद में एक्टिव 118 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, साथ ही 1 मरीज की हालत गंभीर होने अस्पताल में भर्ती करवाया गया है . गुरुवार को 22 मरीज होम आइसोलेशन से बिल्कुल स्वस्थ हो चुके है.
संक्रमित होने वालों में 19 वर्षीया प्रथम वर्ष की एमबीबीएस बीएचयू की छात्रा है, लोहता के धमरिया निवासी 4 वर्षीय बालक, गोला घाट निवासी 12 वर्षीय बालक, मोहनसराय निवासी 1 वर्ष से कम का मासूम, 1 वर्ष से भी कम की इंद्रपुर शिवपुर की बालिका, 18 वर्षीया महिला, सराय डगरी टिकरी निवासी 1 वर्ष से कम का बालक, नाथूपुर की 42 वर्षीया महिला और 73 वर्षीय आदर्श नगर मंडुवाडीह के सेवानिवृत्त कर्मचारी संक्रमित हुए है.