BHU ट्रामा सेंटर में छात्र और चिकित्सक हुए आमने-सामने, सिंहद्वार पर धरना देकर लगाया इंचार्ज पर बदसलूकी का आरोप...

बीएचयू ट्रामा सेंटर में गुरुवार को छात्रों और चिकित्सकों के बीच जमकर कहासुनी हुई. छात्रों ने आरोप लगाया कि ट्रामा सेंटर प्रभारी सौरभ सिंह ने बदसलूकी की है.

BHU ट्रामा सेंटर में छात्र और चिकित्सक हुए आमने-सामने, सिंहद्वार पर धरना देकर लगाया इंचार्ज पर बदसलूकी का आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर के चिकित्सक और विवि के छात्र आमने-सामने हो गए. आरोप है की एक छात्र अपने परिजन को दिखवाने ट्रामा सेंटर पहुंचा था, जहां किसी बात को लेकर बहस शुरु हो गई. देखते ही देखते चिकित्सकों और छात्रों में गरमा-गरम बहस शुरु हो गई. आक्रोशित छात्रों ने बीएचयू सिंहद्वार बंदकर धरना शुरू कर दिया. पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह बीएचयू ट्रामा सेंटर के चौथे तल पर बने ओपीडी में एक छात्र अपने परिजन को दिखाने पहुंचा था. इसी दौरान छात्र और चिकित्सक के बीच आयुष्मान कार्ड को लेकर बहस शुरु हो गई. सूचना मिलते ही छात्र और चिकित्सकों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. यह जानकारी मिलते ही बीएचयू ट्रामा सेंटर इंचार्ज सौरभ सिंह भी मौके पर पहुंचे. छात्रों का आरोप है की सौरभ सिंह ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवानों से कहकर करीब 40 मिनट तक गेट बंद करवाकर बंधक बना लिया. 

घटना से नाराज छात्र बीएचयू ट्रामा सेंटर से निकलने के बाद सीधे बीएचयू सिंहद्वार पहुंचे. वहां मेन गेट पर सभी धरने पर बैठ गए. छात्रों के धरना पर बैठने से ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी होती इसके पहले ही लंका इंस्पेक्टर अश्वनी पांडेय ने समझा बुझाकर छात्रों को शांत करवा दिया.