10 तस्वीरों में देखें आग का तांडव: प्रशासन की तत्परता से बची 50 जिंदगियां, डीएम के आदेश पर बिल्डिंग की जांच शुरू...

See the orgy of fire in 10 pictures 50 lives saved by the promptness of the administration10 तस्वीरों में देखें आग का तांडव: प्रशासन की तत्परता से बची 50 जिंदगियां, डीएम के आदेश पर बिल्डिंग की जांच शुरू...

10 तस्वीरों में देखें आग का तांडव: प्रशासन की तत्परता से बची 50 जिंदगियां, डीएम के आदेश पर बिल्डिंग की जांच शुरू...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा के काशी विद्यापीठ रोड पर स्थित अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में उस वक्त 50 जिंदगियां फंस गई जब चौथे तल के फ्लैट संख्या 401 में भयंकर आग लग गई। आग धीरे-धीरे विकराल होती गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल अग्निशमन दल, एनडीआरएफ और हाइड्रोलिक फायर टेंडर भेज दी गई। आग की विभीषका देखते हुए, एडीएम फाइनेंस, एडीएम सिटी, मुख्य चिकित्साधिकारी पहुंच गए। पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी पूरी नजर बनाए हुए थे।

तेज धमाके ने सबको दहला दिया

फ्लैट संख्या 401 से शुरू हुई आग ने आस-पास के तीन और फ्लैट को अपने आगोश में ले लिया। अग्निशमनकर्मियों ने 1 दर्जन गाड़ी की मदद से आग को एक ही तल्ले पर समेट दिया, हालांकि आग बुझाने में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जैसे-जैसे आग विकराल होती जा रही थी, अफसर हाइड्रोलिक फायर टेंडर की मदद से फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल रहे थे। इस दौरान गैस सिलेंडर फटने से जैसे ही तेज धमाका हुआ पूरा इलाका दहशत में आ गया। फ्लैट में फंसी लोग जिंदगी बचाने की गुहार लगा रहे थे। 

...जैसे लगा मौत तांडव कर रही हो


विद्यापीठ रोड स्थित 10 मंजिला अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में चार ब्लाक बने हैं। उसके दो ब्लाक B और C में लोग रहते हैं। B-ब्लाक के चौथी मंजिल पर व्यवसायी राजेश कुमार का परिवार रहता है। नवरात्रि की पूजा और खाना खाने के बाद उनका परिवार नीचे लॉबी में टहलने निकला था। इस बीच मंदिर में दिव्य ज्योति से उठी लपटों ने आग का विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते लपटों ने पूरे फ्लैट को अपनी आगोश मे ले लिया। अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट के लोगों का कहना था कि जैसे गुरुवार की रात भीषण आग के रूप में मौत ही तांडव कर रही थी। अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में रहने वाले ज्यादातर लोग मान चुके थे अब जान नही बचेगी। फ्लैटों में फसे लोग अपने परिचितों और जानने वाले लोगो को फोन कर के मदद की पुकार कर रहे थे। 9 वी और 10 वी मंजिल पर फसे लोगों की मदद के लिए कातर पुकार देर रात तक दूर तक सुनाई दे रही थी। 

बिल्डर की संयुक्त जांच शुरू

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया की आग लगने से किसी की मौत नही हुई है और नही कोई झुलसा है। अग्निशमन दल ने पूरी तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। करीब 50 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। आग लगने का कारण संभवत एसी के कंप्रेसर का फटना बताया जा रहा है। फ्लैट में रहने वाले सभी लोगो ने बिल्डर पर अपना आक्रोश दिखाया। लोगो का आरोप था की बिल्डिंग में सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की गई है। अपार्टमेंट में बिल्डर के द्वारा रखे गए कर्मचारियों ने आग बुझाने में कोई मदद नहीं की। सभी परिवार के सुरक्षित बाहर आ जाने पर लोगो ने  फायर बिग्रेड कर्मचारी और पुलिस के जवानों का धन्यवाद किया। वाराणसी डीएम ने फ्लैट में आग लगने के कारण की जांच करने, बिल्डिंग में आग से बचाव के मानक पूरे थे या नहीं, इसका नक्शा आग से बचाव के अनुरूप है कि नहीं इसकी जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, वाराणसी विकास प्राधिकरण, फायर विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया है इस पूरे मामले में संयुक्त जांच हो रही है।