मछली विक्रेता महिलाओं पर गोली चलाने वाले 2 गिरफ्तार, 15 हजार में खरीदा था तमंचा, जाने आरोपियों ने क्या बताई वजह...
वाराणसी,भदैनी मिरर। मछली बेचकर घर लौट रही मलिहान बस्ती की दो महिलाओं पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी संग दो लोगों को चितईपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर उनके पास से 315 बोर का तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस को इस मामलें एक अन्य आरोपी की तलाश है। हत्या के प्रयास में दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।
सुनीता बेचती थी ज्यादा मछली
थाना प्रभारी चितईपुर मिर्जा रिजवान बेग ने सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से मोहन सोनकर और उसके दोस्त गाजीपुर जिले के खानपुर थाना के बहुरा गांव निवासी आकाश कुमार को कैंट रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया। पूछताछ में मोहन ने बताया कि सुनीता की दुकान के समीप ही उसकी मां सीमा मछली बेचती है। उसकी मां सीमा से ज्यादा सुनीता मछली बेचती है। यह उसे ठीक नहीं लगता था और उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। उसे पता था कि सुनीता रात में कब घर जाती है। इसी वजह से उसने अपने दोस्त आकाश और गाजीपुर के बहुरा गांव निवासी आकाश कुमार उर्फ छेदी के साथ सुनीता को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। इसके बाद गाजीपुर से ही 15 हजार रुपए में तमंचा और कारतूस खरीदा।
दवा लेने की बात कहकर पल्सर मांगी
मोहन ने बताया कि 17 अक्टूबर की रात सुनीता अपनी सहेली रीता के साथ चितईपुर से अपने घर की ओर जा रही थी। उसी दौरान उसने अपने दोस्त विकास गौड़ से दवा लेने की बात कह कर उसकी पल्सर बाइक मांगी। बाइक आकाश चला रहा था और वह उसके पीछे बैठा था। जबकि, आकाश कुमार उर्फ छेदी लगभग 100 मीटर दूरी पर सहयोग करने के लिए खड़ा था। मोहन ने बताया कि रास्ते में उसने सुनीता और रीता को रोक कर दोनों को 2 गोली मारी थी। थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि प्रकरण में शामिल आकाश कुमार उर्फ छेदी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम लगाई गई है।