कबीरचौरा मठ के महंत और कबीरपंथी संत का आपसी विवाद मारपीट तक पहुंचा, पुलिस जांच में जुटी

कबीरचौरा मठ के महंत और कबीरपंथी संत का आपसी विवाद मारपीट तक पहुंचा, पुलिस जांच में जुटी
कबीरचौरा स्थित मूलगादी कबीरमठ के संत विवेकदास

वाराणसी,भदैनी मिरर। पिछले कई दिनों से कबीरचौरा स्थित मूलगादी कबीर मठ के महंत विवेकदास और मठ में रहने वाले कबीरपंथी संत प्रह्लाद दास के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि गुरुवार को मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि कबीरपंथी साधु प्रह्लाद दास (75) को कई बार चप्पल पहन कर मठ आते-जाते थे, जिसको लेकर विवेकदास मना किए तो वह आगबबूला हो गए।

आरोप है कि गुरुवार को महंत विवेकदास ने टोका तो बुजुर्ग साधु गुस्से में आ गए और लाठी से महंत पर हमला बोल दिया। मठ में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। लाठी से हमले में सिर और पीठ पर चोट लगने घायल महंत अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 

कबीरपंथी संत प्रह्लाद दास

उधर प्रह्लाद दास का पक्ष है की वह मठ के एक कमरे में वर्षों से रहते है। और एक सेवादार जो विवेकदास के इशारे पर अन्य साधुओं पर रौब गाँठती है। साथ ही आरोप लगाया की विवेकदास व अन्य उनके अनुयायी उन्हें मठ से निकालना चाहते है। इसलिए मै कई बार उच्चाधिकारियों को इसकी शिकायत कर चुका हूं। शिकायत करने से तिलमिलाए विवेकदास और उनके अनुयायियों ने हमें मारापीटा है। प्रभारी निरीक्षक चेतगंज ने बताया कि दोनों पक्षों को देखते हुए आगे की  कार्रवाई की जाएगी। किसी भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है।