जोरदार बहस के बाद कोर्ट ने खारिज की ओसामा शाहिद की जमानत अर्जी, सॉल्वर गैंग को सप्लाई करता था कैंडिडेट्स...

After vigorous debate, the court rejected the bail application of Osama Shahid. Used to supply candidates to the solver gang. ओसामा शाहिद केजीएमयू के अंतिम वर्ष का छात्र है और वह सॉल्वर गैंग को कैंडिडेट्स सप्लाई करने का काम करता था।

जोरदार बहस के बाद कोर्ट ने खारिज की ओसामा शाहिद की जमानत अर्जी, सॉल्वर गैंग को सप्लाई करता था कैंडिडेट्स...
NEET-UG में धांधली कराने वाले सॉल्वर गैंग को कैंडिडेट्स सप्लाई करने वाला ओसामा शाहिद।

वाराणसी,भदैनी मिरर। NEET-UG की परीक्षा में धांधली कर सॉल्वर गैंग की मदद से प्रतिभाशाली छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले सॉल्वर गैंग का मुख्य सदस्य ओसामा शाहिद की जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) पुष्कर उपाध्याय ने खारिज कर दी। कोर्ट में गहमागहम बहस के बाद जिला शासकीय अधिवक्ता आलोक चन्द्र शुक्ल ने कहा कि होनहार बच्चों के भविष्य खराब करने और पवित्र चिकित्सकीय पेशे को कलंकित करने का प्रयास अत्यंत गंभीर है। किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को बाहर रहने की आजादी नहीं मिलनी चाहिए। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार नीट परीक्षा में साल्वरों को असली परीक्षार्थी की जगह बैठाकर परीक्षा पास कराने का मामला संज्ञान में आने पर 12 सितंबर 2021 को सोना तालाब, टड़ियां स्थित एक केंद्र से परीक्षा दे रही छात्रा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने विवेचना की कड़ी में साल्वर गैंग के सक्रिय सदस्यों में से एक मऊ जिला के मोहम्मदाबाद, गोहाना थाना क्षेत्र के शेखवाड़ा गांव निवासी ओसामा शाहिद को गिरफ्तार किया था। ओसामा केजीएमयू में मेडिकल के अंतिम वर्ष का छात्र है और वह सॉल्वर गैंग को कैंडिडेट्स सप्लाई करने का काम करता है। ओसामा शाहिद के खिलाफ झांसी जिले के सिपरी बाजार निवासी वीरेंद्र कुमार ने भी मुकदमा दर्ज कराया। साल्वर गैंग से जुड़े सदस्यों ने कोटा, राजस्थान में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे उसके बेटे उमेश अहिरवार को नीट परीक्षा पास कराने का झांसा देकर उसके मूल दस्तावेजों को जमा करा लिया था।

सम्बंधित खबरें-

KGMU ने ओसामा को किया डिबार, हॉस्टल से हुआ निष्काषित, PK की रिमांड हुई पूरी...