1 लाख के लिए हुआ था व्यापारी का अपहरण : 24 घन्टे में पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार, फेसबुक और सर्विलांस से ऐसे गिरफ्त में आये आरोपी...

Trader was kidnapped for 1 lakh Police arrested 2 in 24 hours1 लाख के लिए हुआ था व्यापारी का अपहरण : 24 घन्टे में पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार, फेसबुक और सर्विलांस से ऐसे गिरफ्त में आये आरोपी...

1 लाख के लिए हुआ था व्यापारी का अपहरण : 24 घन्टे में पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार, फेसबुक और सर्विलांस से ऐसे गिरफ्त में आये आरोपी...
अपहरण करने वाले 2 आरोपियों को न्यायालय ले जाती भेलूपुर पुलिस।

वाराणसी,भदैनी मिरर। एक लाख रुपये के लालच में 3 आरोपियों द्वारा अपहृत सर्वजीत सिंह उर्फ गुड्डू को भेलूपुर पुलिस ने जीवधिपुर किरहिया बजरडीहा से सकुशल  बरामद कर दो आरोपी हिरंजन मिश्रा निवासी ठकरहा पश्चिम चंपारण और अष्टुनी तिवारी निवासी समता कॉलोनी सेवरही कुशीनगर को गिरफ्तार कर खुलासा किया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) काशी जोन आर.एस. गौतम ने मामलें का पर्दाफाश करते हुए 24 घंटे के भीतर खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

व्हाट्सअप पर भेजा बैंक अकाउंट

डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने बताया कि 29 दिसम्बर को हनुमान घाट निवासी सुजीत सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनके भाई गिट्टी-बालू व्यवसायी सर्वजीत सिंह 24 दिसंबर की शाम 6 बजे के आस-पास घर से निकले है जो कि अभी तक घर वापस नहीं आये हैं। सुजीत सिंह ने आशंका जताई कि उनके भाई किसी ने अपहरण कर लिया है और मेरे भाई को जान का खतरा है। उन्होंने पुलिस को बताया कि विभिन्न नम्बरों से धमकी देकर व्हाट्सअप पर बैंक अकाउंट में पैसे की मांग की गई है। जिसके बाद एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रमाकांत दूबे, चौकी प्रभारी बजरडीहा अजय कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी अस्सी वीरेंद्र यादव के साथ क्राइम ब्रांच की टीम गठित हुई।

पैसे निकलवाने के लिए पुरुष मित्र का किया अपहरण

गिरफ्तार अष्टुनी तिवारी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मेरे गाँव का रहने वाले राजन मिश्रा की पत्नी मंजू मिश्रा को मैने 1 लाख रूपये अप्रैल 2021 में दिया था। वह पिछले 7-8 सालों बनारस रहकर मंजू हास्टल चलाती थी इस कारण से लगा कि वो मेरे पैसे वापस कर देगी मगर उसने मेरे पैसे लेकर अपने पुरूष मित्र सर्वजीत सिंह उर्फ गुड्डू को दे दिये थे मुझे लगा कि गुड्डू को मै पकड़ लूंगा तो मेरे पैसे मिल जायेंगे। इस कारण  राजन मिश्रा को उसके भाई निरंजन मिश्रा का सहयोग लेकर 24 दिसम्बर  को सोनारपुरा से सर्वजीत सिंह को पकड़ लिया और उसे लेकर समता कालोनी सेमरही कुशीनगर ले जाकर बंधक बनाकर रखा। फिर पुलिस के डर से अपहृत को लेकर किरहिया जिवधीपुर बजरडीहा थाना भेलूपुर आ गये तभी पुलिस ने हम लोगों को पकड़ लिया।

फेसबुक और सर्विलांस से मिला सहयोग

एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही घटना के सम्बंध में तार जोड़ने पर पता चला कि अपहृत सर्वजीत सिंह उर्फ गुड्डू अविवाहित है, उसका एक महिला से संबंध है। जिसके बाद धमकी देने वाले के नम्बर को सर्विलांस पर लिया गया। महिला के फेसबुक अकॉउंट को खंगालने पर कुछ सस्पेक्ट मिले जिसके बाद सबका नम्बर निकाला गया तो 3 के लोकेशन के साथ मिले। पुलिस ने जब आरोपियों की तलाश शुरु की तो लोकेशन कुशीनगर से बजरडीहा मिला और गिरफ्तारी की गई। फरार राजन मिश्र की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश जारी है।