चार्टर्ड अकाउंटेंट से लूट करने वाले स्टाफ सहित 3 पर लगा गैंगेस्टर, दिनदहाड़े 2 लाख रुपए लूट की बनाई थी झूठी कहानी...
21 मार्च 2022 को महमूरगंज विरदोपुर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट और बिस्किट कारोबारी अनिल कपूर के पैसे को जमा करने ले जा रहे उनके ही स्टाफ राजनारायण भारती ने दोस्तों संग मिलकर लूट की झूठी कहानी बना दी थी. पुलिस ने जब जांच की तो पूरा पैसा रिकवर हुआ था और 3 की गिरफ्तारी हुई थी, जो अभी भी जेल में है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर के विरदोपुर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट और बिस्किट व्यापारी अनिल कपूर के स्टाफ राजनारायण भारती को मिलाकर पैसों से भरा बैग लूटने वाले गिरोह के लीडर सहित 3 आरोपियों पर गैंगस्टर पंजीकृत किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के अनुमोदन पर प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे की तहरीर पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप की धारा 3 (1) पंजीकृत किया गया है।
लूट के अलावा दर्ज है चोरी और आर्म्स एक्ट में मुकदमें
बीते 21 मार्च 2022 को महमूरगंज विरदोपुर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट और बिस्किट कारोबारी अनिल कपूर ने अपने स्टाफ राजनारायण भारती को 2 लाख रुपए से भरा बैग देकर जमा करने के लिए भेजे। थोड़ी देर बाद उसने लूट की जानकारी अनिल कपूर को दी। दिनदहाड़े हुई घटना के सनसनी मच गई। पुलिस ने तफ्तीश की तो राज खुला और उसके दोस्त यानी गैंग लीडर विकास सिंह उर्फ आकाश निवासी बड़ा लालपुर शिवपुर, रोहित श्रीवास्तव निवासी निराला नगर सिगरा और स्टाफ राजनारायण भारती निवासी विरदोपुर ने मिलकर लूट की साजिश रची थी। बाद में जांच में इनके पास से अवैध शस्त्र भी बरामद हुए थे और सिगरा थाने क्षेत्र से चोरी गई मोटरसाइकल भी इनके पास से बरामद हुई थी।
संपत्तियों का होगा चिन्हीकरण
भेलूपुर इंस्पेक्टर रामाकांत दूबे ने बताया की तीनों अभियुक्त वर्तमान में जेल में निरुद्ध है। उनके गैंग को पंजीकृत कर लिया गया है, अपराधिक कृत्य से अर्जित संपत्तियों का चिन्हित कर जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें -12 घंटे के भीतर पर्दाफाश: नौकर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 सप्ताह में बनी थी लूट की योजना, CP ने की इनाम की घोषणा...