फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार: बावर्दी नकली पिस्टल और आईडी संग पकड़ा गया, दरोगा बनकर जमा रहा था धौंस...

Fake policeman arrested Bawardi caught with fake pistol and IDफर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार: बावर्दी नकली पिस्टल और आईडी संग पकड़ा गया, दरोगा बनकर जमा रहा था धौंस...

फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार: बावर्दी नकली पिस्टल और आईडी संग पकड़ा गया, दरोगा बनकर जमा रहा था धौंस...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस की वर्दी पहने कंधे पर एक सितारा सजाकर नकली पिस्टल संग दरोगा बनना एक युवक को भारी पड़ गया। लंका पुलिस ने लोटुबीर मंदिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुखबिर की सूचना पर बीएचयू चौकी इंचार्ज सुफियान खान ने विश्वनाथ प्रसाद निवासी ग्राम रखौना थाना मिर्जामुराद को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रहे है।

आचरण देखकर हुआ शक


प्रभारी निरीक्षक लंका वेदप्रकाश राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति दरोगा की वर्दी पहना है और दोनो कंधो पर 1-1 पुलिस का स्टार लगाये है लेकिन हाइट व आचरण से नकली लग रहा है। वह देखने से फर्जी दरोगा लग रहा है जो लौटूबीर मंदिर के पास मौजूद है। इस सूचना के आधार पर लौटूबीर मन्दिर के पास से विश्वनाथ प्रसाद निवासी ग्राम रखौना थाना मिर्जामुराद वाराणसी को पुलिस वर्दी, एक नकली पिस्टल, फर्जी आइडी कार्ड के साथ सोमवार सुबह 11 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय, बीएचयू चौकी इंचार्ज मु0 सूफियान खाँ, कांस्टेबल अभय पटेल शामिल रहे।