#Breaking: बस की चपेट में आने से मछली विक्रेता की मौत, परिवार में मचा कोहराम, मृतक के है दो मासूम बच्चे
वाराणसी, भदैनी मिरर। मछली बेचकर घर जा रहे 24 वर्षीय युवक की बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने चक्काजाम करने की कोशिश की लेकिन पुलिस तत्परता दिखाते हुए शव को कब्जे में लेकर थाने चली गई। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे जहां समझा- बुझाकर उन्हें शांत कराया गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जलालपुर में पकड़ी गई प्राइवेट बस
फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा निवासी अरविंद राजभर (24) अपने ही बाजार में मछली बेचते थे। रोज की भांति शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे अरविंद राजभर मछली बेचकर ठेला लेकर घर जा रहे है। इसी दौरान बाबतपुर से जौनपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने अगले जलालपुर थाने को सूचना दी। खबर है की जलालपुर पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। उधर मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण चक्काजाम की कोशिश कर रहे थे लेकिन फूलपुर पुलिस और क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडेय ने समझाबुझाकर शांत करवा दिया। मृतक अरविंद राजभर की पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिसमें एक की उम्र 20 माह दूसरा 6 माह का है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर फूलपुर मुन्ना राम ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है।