जलकर 4 की मौत: साड़ी कारखाने में आग लगने से करीब समेत संचालक झुलसे, CM ने दुख जताते हुए किया मुआवजे का एलान...
4 killed by burning Operator including close ones scorched due to fire in saree factoryजलकर 4 की मौत: साड़ी कारखाने में आग लगने से करीब समेत संचालक झुलसे, CM ने दुख जताते हुए किया मुआवजे का एलान...
वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर के अशफाक नगर में साड़ी के फनिशिंग कारखाने में खाना बनाते समय आग लगने से पिता-पुत्र सहित 4 लोगों के मौत की खबर है। आग लगने के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे। घटना में लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के प्रति गहरा शोक व्यक्त करने हुए मुआवजे का एलान किया है।
सकरी गली होने से घिर गए
अशफाक नगर (भेलूपुर) में साडी फिनिशिंग का एक कारखाना सैफान (45) और उनके पुत्र आरिफ जमाल (22) संचालित करते थे। जिसमें अररिया जनपद निवासी कारीगर एजाज़ (18) और मुतास्सिर (18) बतौर कारीगर काम करते है।गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे कारखाने में फिनिशिंग सामग्री सहित साडी रखी हुई थी। कारीगर अपने लिए दोपहर का भोजन बना रहे थे, इसी दौरान आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग देखते ही देखते पुरे कारखाने में फ़ैल गई। मृतकों में अररिया जनपद के रहने वाले दो करोगर एजाज़ और मुस्ताफिर सहित पिता पुत्र सैफान और आरिफ जमाल है।
सकरी गली होने के कारण मोहल्ले के लोगो ने पानी डाल आग को नियंत्रण में तो रखा मगर वह पूरी तरह से बुझा नहीं सके। भेलूपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग पूरी तरह से बुझाया जा सका। पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।
राज्य आपदा निधि से मुआवजें की घोषणा
घटना की जानकारी होते ही पुलिस के अधिकारियों संग जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा पहुंच गए। उन्होंने मौकामुआयना कर सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी। सूचना मिलने के बाद सीएम ने घटना के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए राज्य आपदा निधि से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये राहत राशि देने का एलान किया है।