जगत और सागर जर्दा के कागजातों की आज होगी जांच, तय होगा जुर्माना...

भारी अनियमितता की सूचना पर शनिवार की शाम वाणिज्यकर विभाग के अफसरों ने जगत और सागर जर्दा के दो प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की थी. अफसरों ने कागजात जब्त कर लिए थे, आज उसकी जांच की जाएगी.

जगत और सागर जर्दा के कागजातों की आज होगी जांच, तय होगा जुर्माना...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जगत-सागर जर्दा के दो प्रतिष्ठानों में हुई वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी में मिली भारी अनियमितता के बाद सभी कागजात जब्त कर लिए गए है। सोमवार को कागजातों की जांच के बाद जुर्माना राशि तय की जाएगी।

दो प्रतिष्ठानों पर छापेमारी वाणिज्य कर विभाग की टीम ने शनिवार को सारनाथ के मवैया स्थित जगत व सागर जर्दा के दो प्रतिष्ठानों सुगंधी स्नफ किंग व जेएसएल फ्लेवर्स प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की थी। जोन द्वितीय के अपर आयुक्त ग्रेड-1 प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एसआइबी टीम व सचल दल की कार्यवाही में प्रथम दृष्टया भारी अनियमितता पाई गई है। ऐसे में आरोपित के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। प्रदीप कुमार ने बताया कि दस्तावेजों की जांच के बाद जुर्माने की राशि तय की जाएगी।