53 मरीजों से धोखाधड़ी की शिकायत पर FIR: दिल्ली की महशूर महिला चिकित्सक पर IVF इलाज के नाम पर ठगने का आरोप...

FIR on complaint of fraud from 53 patients. Delhi's famous woman doctor accused of cheating in the name of IVF treatment. दिल्ली की मशहूर महिला चिकित्सा डॉ मोनिका खन्ना पर 53 मरीजों से धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई है. पीड़ितों ने आईवीएफ इलाज के नाम पर ठगने का आरोप लगाया है.

53 मरीजों से धोखाधड़ी की शिकायत पर FIR: दिल्ली की महशूर महिला चिकित्सक पर IVF इलाज के नाम पर ठगने का आरोप...
दिल्ली की महशूर महिला चिकित्सक मोनिका खन्ना।

वाराणसी,भदैनी मिरर। जिन माताओं को बच्चे नहीं हो रहे थे ऐसे 53 लोगों को इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ट्रीटमेंट (IVF) के नाम पर ठगने का मामला सामने आया है। दिल्ली की मशहूर महिला चिकित्सक के ऊपर बुधवार रात वाराणसी के कैंट थाने में आवास-विकास कॉलोनी निवासी बीके सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

बता दें, इस मशहूर महिला चिकित्सक का प्रचार शिल्पा शेट्टी कर रही थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद कैंट पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है। 

53 लोगों का फेल हुआ IVF ट्रीटमेंट

बीके सिंह ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत के बाद मुकदमा पंजीकृत हुआ है। दिल्ली की मशहूर डॉ. मनिका खन्ना की दिल्ली के साथ ही देश में कई जगह उनके IVF सेंटर हैं। वाराणसी में भी डॉ. मनिका का पांडेयपुर क्षेत्र में GAUDIUM IVF सेंटर है। बीके सिंह का कहना है कि बच्चे की आशा लेकर अक्टूबर 2019 में अलग-अलग शहरों से तकरीबन 53 लोग अपने घर की महिला को GAUDIUM IVF सेंटर में ले आए। लेकिन, किसी भी महिला की बच्चे की आस पूरी नहीं हुई और सभी का IVF ट्रीटमेंट फेल हो गया। इस संबंध में जब डॉ. मनिका से बात की गई तो उनका कहना था कि मेरे पास ऐसी मशीन नहीं है कि इधर से मैटेरियल डालें और उधर से बच्चा निकल जाए।

शुरु हुआ विरोध तो बंद कर दिया सेंटर

बीके सिंह ने बताया कि IVF ट्रीटमेंट फेल होने के बाद जब सभी मरीजों ने चिकित्सक से रिकार्ड मांगा तो वहां किसी भी मरीज की फ़ाइल ही नहीं बनी थी। जब हम पीड़ितों ने पता करना शुरु किया तो डॉ. मनिका के IVF ट्रीटमेंट सेंटर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के मानक के अनुरूप कोई प्रशिक्षित स्टाफ भी नहीं है। हम सभी अपने साथ हुए अन्याय के विरोध में आवाज उठाने लगे तो पता लगा कि डॉ. मनिका खन्ना ने 22 सितंबर 2021 को पांडेयपुर स्थित अपना IVF ट्रीटमेंट सेंटर ही बंद कर दिया है। इस तरह से दो सालों से ज्यादा समय तक हम सभी का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण होने के साथ ही हमारा लंबा समय बर्बाद हुआ।

जांच के आधार पर होगी कार्रवाई

वहीं बीके सिंह ने बताया कि जब डॉ मोनिका खन्ना वाराणसी से सब कुछ समेटकर भाग गई तो उनसे मिलने दिल्ली के जनकपुरी स्थित आईवीएफ सेंटर पहुंचे। वहां उन्होंने हमसे मिलने की वजह पुलिस बुलाया और बाहर निकलवा दिया। पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से शिकायत के बाद जब न्याय नहीं मिला तो हमने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई। 
वहीं इंस्पेक्टर कैंट अजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच और विवेचना के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।