कसेरा समाज के धर्मशाला पर कब्जा! पंडा पर लगाया मारपीट और शिलापट्ट उखाड़ने का आरोप...
Capture the Dharamshala of Kasera society! Panda was accused of assault and uprooting the stone plaque. मिर्जापुर से विंध्याचल में स्थापित धर्मशाला पर कसेरा समाज ने पंडा पर कब्जा का आरोप लगाया है. पत्रकारवार्ता कर कसेरा समाज ने मिर्जापुर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री हैहय वंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया है कि उनके समाज के विंध्याचल, मीरजापुर में स्थित धर्मशाला पर पड़ोस के रहने वाले पंडा पर कब्जा करने, शिलापट्ट तोड़ने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। संस्था के लोगों ने बताया कि इस धर्मशाला में समाज के लोगों द्वारा कढ़ाई देने एवं मुण्डन कराने की परंपरा रही है। इस संस्था को सन् 1947 में कसेरा समाज के लोगों ने क्रय किया गया।
लॉकडाउन में हुआ कब्जा का प्रयास
संस्था के महामंत्री मनोज सिंह कसेरा ने कहा कि प्रति वर्ष चैत्र नवरात्र की नवमी को हवन-पूजन भी किया जाता रहा है, जहाँ समाज के लोग बराबर आते-जाते रहे हैं। पिछले वर्ष कोरोना के कारण धर्मशाला में समाज द्वारा कोई भी कार्यक्रम नहीं कराया जा सका, जिसका लाभ उठाते हुए धर्मशाला से सटे दक्षिण दिशा में रहनेवाले पण्डा ने धर्मशाला पर अवैध कब्जा की नियत से धर्मशाला में लगे समाज के सभी शिलापट्ट को हटाकर धर्मशाला के जमीन पर अवैध निर्माण करा लिया और धर्मशाला के दरवाजे पर अपने नाम का बोर्ड लगा दिया।
प्रशासन से न्याय की उम्मीद
संस्था के संरक्षक अशोक कसेरा ने कहा कि घटना के बाबत जिला प्रशासन से शिकायत की गई है। प्रथम दृश्य जिला प्रशासन ने भी पाया है कि पंडा गलत है। पिछले दिनों पंडा ने कसेरा समाज के साथ मारपीट की थी जिसमें पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई भी की है। ऐसे में कसेरा समाज जिला प्रशासन मिर्जापुर से उम्मीद करता है कि वह न्याय करे और धर्मशाला को कब्जामुक्त करवाएं।