युवती की फेक आईडी बनाकर बदनाम करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शादी से इनकार करना लगा था बुरा...

The accused arrested for defaming the girl by making a fake ID. Refusing to marry was bad. युवती का शादी से इंकार करना इतना बुरा लग गया कि उसके ट्यूटर ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर बदनाम करना शुरू कर दिया. युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

युवती की फेक आईडी बनाकर बदनाम करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शादी से इनकार करना लगा था बुरा...
सिगरा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी चंदन गौंड।

वाराणसी,भदैनी मिरर। सोशल मीडिया पर युवती की फेक आईडी बनाकर बदनाम करने के आरोप में सिगरा पुलिस ने बड़ी पियरी थाना चौक निवासी चंदन गौंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चंदन के पास से पुलिस ने सोशल मीडिया पर फेंक आईडी के लिए इस्तेमाल हो रहे फोन भी बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 27 मार्च को परेड कोठी निवासी एक युवती ने सिगरा थाने पर तहरीर दी कि उसका फ़ोटो लगाकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जा रहे है, जिससे उसको मानसिक आघात पहुंच रहा है। फेसबुक पर अनर्गल पोस्ट डालने से परिवार की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है। युवती की शिकायत पर सर्विलांस सेल से मदद लेने के बाद सिगरा पुलिस ने आरोपी चंदन को आईटी एक्ट में मलदहिया चौराहे से गिरफ्तार किया।

शादी से इंकार करना लगा बुरा

सिगरा इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि सर्विलांस की मदद से तफ्तीश की गई तो सामने आया कि युवती के नाम से चंदन कुमार गौड़ फर्जी फेसबुक अकाउंट संचालित कर रहा है। पूछताछ में चंदन ने बताया कि वह प्राइवेट ट्यूटर है। पहले युवती उसकी छात्रा थी तो दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। युवती और उसके बीच शादी करने की बात तय हुई थी।
बाद में युवती ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था। उसे यह बात बहुत बुरी लगी थी। इसी वजह से वह नाराजगी में उसके नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसके बारे में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करता था। सिगरा इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है जिससे वह युवती के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट संचालित करता था।