बेकाबू ट्रक ने 3 सिपाहियों को मारा टक्कर: PRV और पैंथर क्षतिग्रस्त, 2 सिपाहियों की हालत नाजुक...
Uncontrollable truck hit 3 constables. PRV and Panther damaged. Condition of 2 soldiers is critical. बेकाबू ट्रक ने 3 सिपाहियों को मारा टक्कर. PRV और पैंथर क्षतिग्रस्त. 2 सिपाहियों की हालत नाजुक.
वाराणसी,भदैनी मिरर। बाबतपुर-वाराणसी बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो थानों के 3 सिपाहियों को जोरदार टक्कर मार दी।सड़क दुर्घटना में 2 सिपाहियों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि थाने की बोलेरो और पैंथर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घायल सिपाहियों का इलाज काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से धक्का मारने वाली ट्रक और आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
बुधवार की रात करीब 2 बजे शिवपुर बाईपास स्थित BHEL के समीप बड़ागांव थाने के पैंथर दस्ते में तैनात हेड कांस्टेबल जय बहादुर यादव और कांस्टेबल अजय भान गिरी ड्यूटी कर रहे थे। जय बहादुर आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना के रूदरी के और अजयभान मऊ जिले के सरायलखंसी थाना के बकवल के रहने वाले हैं। दोनों को सूचना मिली की भेलखा मोड़ के समीप कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं। इस सूचना पर दोनों सिपाही सरकारी बाइक से घटनास्थल पर पहुंचे और सबको समझाबुझाकर वापस जा रहे थे। BHEL के समीप जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रहे ट्रक ने दोनों सिपाहियों की बाइक पर जोरदार टक्कर मारी और तेजी से भाग निकला। डॉक्टरों के अनुसार जय बहादुर के नाक, कान जबड़े और गर्दन में और अजयभान के मुंह, नाक, कान और आंख में गंभीर चोट लगी है। खून ज्यादा बह जाने से दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
PRV की गाड़ी को भी मारा टक्कर
BHEL के समीप दोनों सिपाहियों को टक्कर मार कर तेजी से ट्रक आगे बढ़ा। तरना स्थित पेट्रोल पंप के समीप उसी ट्रक ने शिवपुर थाने के पुलिस रिस्पांस व्हीकल (PRV) पर जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से PRV में मौजूद सिपाही शैलेंद्र चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए। शैलेंद्र आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना के हरपुर के रहने वाले है। शैलेंद्र के सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी है। हादसे की सूचना पाकर वाराणसी कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस के अफसर अस्पताल पहुंचे। अफसरों ने घायल सिपाहियों का हालचाल लेकर उनके परिजनों को दुर्घटना के बारे में बताया।