सड़क दुर्घटना की सूचना पर मात्र 6 मिनट में पहुंची पुलिस टीम और एम्बुलेंस, फिर जाने क्या हुआ...!

Police team and ambulance arrived in just 6 minutes on the information of road accident. सड़क दुर्घटना की सूचना पर मात्र 6 मिनट में पहुंची पुलिस टीम और एम्बुलेंस.

सड़क दुर्घटना की सूचना पर मात्र 6 मिनट में पहुंची पुलिस टीम और एम्बुलेंस, फिर जाने क्या हुआ...!

वाराणसी, भदैनी मिरर। हर विकट परिस्थिति में इंसान पुलिस को ही याद करता है। चाहे अपराध हो या फिर सड़क दुर्घटना। छोटी-छोटी समस्याओं में याद करने पर यदि हमारे साथ कोई खड़ा मिलता है तो वह है केवल खाकी। लाख बुराई के बाबजूद एक अच्छाई यह है कि तत्काल मदद हमें उन्ही से मिलती है, ऐसी ही एक घटना का जिक्र करते हुए ध्वनि प्रदूषण को लेकर सदैव आवाज मुखर करने वाले सत्या फाउंडेशन के चेतन उपाध्याय ने एक पोस्ट सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्वीटर) पर शेयर किया है। 

चेतन उपाध्याय ने लिखा है कि-

बनारस में कार दुर्घटना के बाद केवल 6 मिनट में पहुँची यू.पी. पुलिस और फिर एंबुलेंस
 
बनारस में बीते मंगलवार की देर रात 11.50 के आसपास जी.टी. रोड पर कैंसर अस्पताल के पास मंडलीय अस्पताल (पूर्वोत्तर रेलवे) के द्वार के सामने एक कार को दूसरी गाड़ी द्वारा टक्कर मार दी गयी। कार चालक द्वारा पुलिस के 112 नंबर पर सूचना दी  गयी। तभी उधर से गुजर रहे 'सत्या फाउंडेशन' के चेतन उपाध्याय ने भी वाराणसी पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9454401645 पर सूचना दी। 6 मिनट के अंदर ही उत्तर प्रदेश पुलिस की 2 टीमें मौके पर पहुँच गयीं। इसके तुरंत बाद 108 नंबर की सरकारी एंबुलेंस भी पहुँच गयी।

दुर्घटना के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त और जाम हो चुकी कार को सभी ने मिलकर सड़क के एक किनारे करवा कर रोड को चालू कराया और चालक को चिकित्सालय ले जाया गया।
इस सारे घटनाक्रम के गवाह बने सामाजिक कार्यकर्ता चेतन उपाध्याय द्वारा फेसबुक लाईव वीडियो बनाया गया और ट्विटर पर भी डाला गया। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश द्वारा ट्विट को रिट्विट करने से कर्मठ पुलिसकर्मियों में उत्साह का संचार हुआ।