ईद-उल-अजहा: घरों में अदा की गई नमाज, सड़कों पर उतरे मातहतों संग CP के अंदाज की मुरीद हुई जनता...

ईद-उल-अजहा: घरों में अदा की गई नमाज, सड़कों पर उतरे मातहतों संग CP के अंदाज की मुरीद हुई जनता...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन के निर्देश के बाद पुलिस के पुख्ता इंतजाम और लगातार बैठकों का साफ असर ईद-उल-अजहा पर देखने को मिला। बुधवार की सुबह से ही कुर्बानी और त्याग के पर्व ईद-उल-अजहा धूमधाम से मनाया जा रही है। लगातार दूसरे साल भी लोगों ने घरों में नमाज अदा की और एक-दूसरे को फोन और वीडियो कॉल के माध्यम से मुबारकबाद दे रहे। सुरक्षा व्यवस्था जांचने खुद पुलिस कमिश्नर (सीपी) सुबह-सुबह सड़क पर उतर गए।


एडीसीपी और एसीपी संग की कमिश्नर ने की फुट पैट्रोलिंग


पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए सतीश गणेश सुरक्षा व्यवस्था देखते और पुलिस ड्यूटी चेक करने के लिए जब बुधवार सुबह सड़को पर निकलें तो पुलिसकर्मियों की सांसे अटक गई। धीरे-धीरे पूरे कमिश्नरेट में यह बातें फैल गई की कमिश्नर सड़क पर है। चौकी प्रभारी तक अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद हो गए। पुलिस आयुक्त (सीपी) की देख-रेख में पूरे कमिश्नरेट में सकुशल नमाज अदा की गई। पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी काशी जोन विकास चंद्र त्रिपाठी, एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह और एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय के साथ मदनपुरा, दशाश्वमेघ, लक्सा, और आदमपुर क्षेत्र में फुट पैट्रोलिंग कर  सुरक्षा व्यवस्था देखी और साथ ही ड्यूटी चेक की गई। 


कमिश्नर की मुरीद हुई जनता


पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता से वार्ता भी करते रहे। पुलिस कमिश्नर ने सबको बकरीद की बधाई दी और रास्ते में चल रहे लोगों से फीडबैक भी लेते रहे। ए. सतीश गणेश अपने जब पुराने अंदाज में दिखे तो जनता उनकी मुरीद हो गई। इस दौरान दक्षिण भारतीय पर्यटकों का पेट भर रहे इडली वाले को देख पुलिस कमिश्नर रुक गए, उसका हालचाल पूछा और पुलिस का फीडबैक लिया। कहा तुम्हे किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं होती? सलाह दी ठेले लगाओ मगर यातायात बाधित न हो इसका गौर करो। पुलिस कमिश्नर के इस अंदाज की मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जमकर सराहना होती रही।