शासनादेश का हो पालन: मोहर्रम को लेकर तजियादारों संग ADCP, एडीएम सिटी और ACP की बैठक, बोले भीड़ की अनुमति नहीं

शासनादेश का हो पालन: मोहर्रम को लेकर तजियादारों संग ADCP, एडीएम सिटी और ACP की बैठक, बोले भीड़ की अनुमति नहीं


वाराणसी, भदैनी मिरर। मोहर्रम त्यौहार को देखते हुए शासन की गाइडलाइन्स का पालन कराने के लिए गुरुवार को पुलिस उपायुक्त काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी, एडीएम सिटी गुलाब चंद और एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह ने थाना कोतवाली और आदमपुर के तजियादारों संग बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने शासन के निर्देश से अवगत करवाया।


बैठक में एडीसीपी ने कहा कि कोविड संक्रमण काल के चलते मोहर्रम के जुलूस को निकालने की अनुमति इस बार नहीं दी गई है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना सबकी जिम्मेदारी है। एडीएम ने कहा कि मोहर्रम के दृष्टिगत करबला के आसपास सहित सभी स्थानों पर विद्युत की समुचित आपूर्ति और साफ सफाई व्यवस्था का विशेष प्रबंध किया  जाएगा।


एडीसीपी ने लोगों से अपील की कि शासन की गाइड लाइन का पालन करें। कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी खुशी एवं गम के त्योहार अपने घरों में ही मनाएं। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है। इसलिए किसी को भी भीड़ की अनुमति नहीं दी जाएगी।