छठ की तैयारियों को लेकर CP की बैठक: यातायात व्यवस्था पर फोकस करने के निर्देश, कुछ थानेदारों को मिले कड़े निर्देश, DCP काशी जोन नोडल अफसर नियुक्त...

सीपी ए. सतीश गणेश ने कहा कि शाम और सुबह के अर्घ्य देने के लिए उमड़ने वाली भीड़ में ज्यादातर संख्या महिलाओं और बच्चों की होती है। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सादे वस्त्रों में भी पुलिस जवानों की तैनाती करें, साथ ही जल पुलिस लगातार गंगा के चक्रमण करती रहें।

छठ की तैयारियों को लेकर CP की बैठक: यातायात व्यवस्था पर फोकस करने के निर्देश, कुछ थानेदारों को मिले कड़े निर्देश, DCP काशी जोन नोडल अफसर नियुक्त...

वाराणसी,भदैनी मिरर। लोकआस्था के पर्व छठ और उसके बाद कार्तिक पूर्णिमा (देव दीपावली) पर होने वाली भीड़ को लेकर पुलिस विभाग की ओर से की गई सुरक्षा के इंतजाम को लेकर पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने मातहतों संग बैठक की। इस दौरान बैठक में दोनों जोन के डीसीपी के अलावा सभी एडिशनल डीसीपी और यातायात पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। सीपी ने अब तक की गई तैयारियों को लेकर विस्तृत समीक्षा की और कहा कि छठ पर्व को लेकर घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। उन्होंने निर्देश दिया की ड्यूटी प्वॉइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी चेक करें।

सादे वस्त्र में भी लगाएं पुलिसकर्मी

सीपी ए. सतीश गणेश ने कहा कि शाम और सुबह के अर्घ्य देने के लिए उमड़ने वाली भीड़ में ज्यादातर संख्या महिलाओं और बच्चों की होती है। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सादे वस्त्रों में भी पुलिस जवानों की तैनाती करें, साथ ही जल पुलिस लगातार गंगा के चक्रमण करती रहें। पुलिस कमिश्नर (CP) ने कहा कि अर्घ्य के दौरान पुलिस के जवान एक्टिव मोड़ में रहे, सीयूजी पर आने वाले हर फोन को अटेंड करें और तत्काल रिस्पॉन्स करें।

यातायात पर करें फोकस

सीपी ए. सतीश गणेश ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शाम और सुबह अर्घ्य देने और घाट से एक साथ श्रद्धालुओं की वापसी होती है, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाती है। उन्होंने कहा डायवर्जन के साथ ही अन्य एहतियातन व्यवस्था कर लें, ताकि जनता को जाम के झाम में न पड़ना पड़े। उन्होंने कहा कि यातायात सिपाहियों से लेकर टीएसआई तक की घाटों के किनारे चौराहों पर मुस्तैदी से ड्यूटी लगाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कुछ थानेदारों को मिले कड़े निर्देश 

आईजीआरएस प्रणाली में लगातार मिल रही शिकायतों और उसके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने से सीपी ए. सतीश गणेश नाराज भी रहे। उन्होने थानेदारों के लिए कड़े निर्देश निर्गत करते हुए कहा कि आईजीआरएस और मुख्यमंत्री पोर्टल से शिकायतों की जांच गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो, यदि पुलिस में लापरवाही मिली तो हर हाल में कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने यह भी कहा कि जांच आख्या सुस्पष्ट और पठनीय हो, ऐसी जांच आख्या न हो जिसे पढा ही न जा सके। प्रत्येक जांच शिकायत पर कोई न कोई जिम्मेदार अफसर स्थलीय निरीक्षण के बाद ही रिपोर्ट लगाए।


VVIP आगमन को लेकर हुई चर्चा

बैठक के दौरान सीपी ने दो दिवसीय दौरे पर आ रहे गृहमंत्री अमित शाह की तैयारियों पर भी चर्चा की। उन्होने कहा कि दो दिनों तक शहर में काफी संख्या में वीवीआईपी रहेंगे, ऐसे में किसी भी दशा में सुरक्षा में चुक नहीं होना चाहिए। खुफिया विभाग को अलर्ट करें और सूचनाएं एकत्र करवाये। वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान एलआईयू की ड्यूटी भी अभी से लगा दिए जाए। 


DCP काशी जोन नोडल अफसर नियुक्त

बैठक में सीपी ए. सतीश गणेश ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस की NEET-UG में सॉल्वर गैंग को पकड़ना बड़ी उपलब्धि थी, हमनें होनहार बच्चों के भविष्य खराब होने से बचाएं। आगामी दिनों में  सिविल पुलिस के दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होनी है। उसको लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली जाए। सीपी ने डीसीपी काशी जोन अमित कुमार को नोडल अफसर नियुक्त किया ।