अपहरण की सूचना पर 24 घण्टे में खोज निकाली वाराणसी ग्रामीण पुलिस, कानपुर नगर से युवती अपने दोस्त संग हुई बरामद, पढ़े पूरी घटना पुलिस को कैसे मिली सफलता...

अपहरण की सूचना पर 24 घण्टे में खोज निकाली वाराणसी ग्रामीण पुलिस, कानपुर नगर से युवती अपने दोस्त संग हुई बरामद, पढ़े पूरी घटना पुलिस को कैसे मिली सफलता...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद वाराणसी के ग्रामीण थाना बड़ागांव के धनंजयपुर गाँव निवासी 22 वर्षीया युवती की अपहरण की सूचना पर परेशान हुई पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से युवती और उसके दोस्त को कानपुर नगर से बरामद कर पुलिस बनारस ला रही है, पुलिस दोनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

पुलिस को कार सवारों द्वारा अपहरण की दी गई थी सूचना


शुक्रवार को बड़ागांव पुलिस को सूचना दी गई की शौच के लिए भोर करीब तीन बजे कुत्ते को शौच कराने के बाद खुद शौच के लिए निकली 22 वर्षीया युवती का अपहरण कार सवारों द्वारा कर लिया गया है। माँ की सूचना पर थाना बड़ागांव पुलिस मामलें की तफ्तीश कर ही रही थी कि जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमित वर्मा को सूचना मिली, मौके पर पहुंचे।


मौके पर पहुंचे एसएसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने युवती के भाई से पूछताछ कर जानकारी इक्कठा की और तीन टीमें गठित कर दी। जिसमें थाना बड़ागांव, सीओ बड़ागांव और सर्विलांस टीमें लगाई गई। एसएसपी ग्रामीण ने शुक्रवार को ही कह दिया कि मामला कुछ और है, युवती लगातार एक नम्बर से बातचीत कर रही थी, ऑनलाइन और व्हाट्सअप कॉल के जरिये युवती गायब होने के वक्त भी बातचीत कर रही थी। 


सर्विलांस टीम की मेहनत से मिली सफलता के बाद एसएसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी और युवती से बातचीत में उसने कहा है की हम बालिग है और अपने मर्जी से घर से आये है, हम अपने दोस्त से शादी करना चाहते है। युवती और उसके दोस्त को पुलिस कानपुर नगर से लेकर बनारस आ रही है, आगे की कार्रवाई आने के बाद की जाएगी।