आज फिर डूबने से 2 की मौत: कमरा लेकर करते थे मेडिकल परीक्षा की तैयारी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...

Today again 2 died due to drowning used to prepare for medical examination by taking roomआज फिर डूबने से 2 की मौत: कमरा लेकर करते थे मेडिकल परीक्षा की तैयारी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...

आज फिर डूबने से 2 की मौत: कमरा लेकर करते थे मेडिकल परीक्षा की तैयारी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के तुलसीघाट पर 24 घंटे के भीतर दूसरी में तीन युवक डूब चुके है। सोमवार सुबह तुलसी घाट पर स्नान के दौरान डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों दुर्गाकुंड में किराए के कमरे में रहकर मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी  करते थे।

मिली जानकारी के मुताबिक सिंगरौली के बैढ़न वार्ड नं 42 निवासी अभिमन्यु सिन्हा (20) और भदोही के पट्टी निवासी समीर विश्वकर्मा (20) सुबह करीब छह बजे अपने दोस्तों संग नहाने पहुंचे थे। गहरे पानी में दोनों की डूबने लगे। नजारा देख घाट किनारे मौजूद लोगों ने गंगा में छलांग लगाई लेकिन तब तक दोनों गहरे पानी में समा चुके थे। सूचना के बाद अस्सी पुलिस चौकी प्रभारी, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों के साथ खोजबीन करने के लिए पहुंचे। करीब तीन घंटे बाद शव निकाला जा सका।हादसे की सूचना पर दोनों छात्रों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उनका रो-रकर हाल बेहाल रहा।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों छात्र साइकिल से अपने पांच दोस्तों के साथ तुलसीघाट पहुंचे। करीब आधे घंटे बैठने के बाद घाट पर कपड़े आदि रखकर गंगा स्नान करने लगे। समीर के बड़े भाई आकाश ने बताया कि वो पांच बहन और आठ भाइयों में 7वें नंबर का था। वह सबका दुलरुआ था। समीर के मौत की खबर मिलने से घर में सभी का रो-रोकर के बुरा हाल है। उसने आरोप लगाया कि अगर पुलिस सही समय पर रेस्क्यू टीम बुला लेती तो मेरा भाई आज बच जाता।