आमने-सामने बाइक की जोरदार टक्कर, 2 युवक समेत तीन की मौत...

Face to face collision of bikes three including 2 youths diedआमने-सामने बाइक की जोरदार टक्कर, 2 युवक समेत तीन की मौत...

आमने-सामने बाइक की जोरदार टक्कर, 2 युवक समेत तीन की मौत...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बड़ागांव थाना अंतर्गत बसनी गांव में रविवार रात दो बाइक की टक्कर में दो युवक और एक किशोर की मौत हो गई। साथ ही दो युवक घायल हो गए। बताया जा रहा की बसनी रामपुर निवासी मुख्तार अली के दो बेटे राजू (24) व राजा बाबू (12) शाम में रोजा खोलने के बाद बाइक से बड़ागांव बाजार कपड़ा खरीदने के लिए निकले। उसी गांव के रहने वाले वैस अली (25), टीपू (28) वर्ष और मुस्लिम (18) एक ही बाइक से खरीदारी के लिए बाजार निकले।

वापस आते समय बाबतपुर-जमालपुर मार्ग स्थित बसनी शिव सरोवर के पास दोनों की बाइक की आमने-सामने में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सभी दूर जा गिरे, बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बुरी तरह सभी घायल हो गए। घायलों को तुरंत आसपास के लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें घायल एक ही परिवार के राजू, राजा बाबू और गांव के टीपू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही बड़ागांव इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। ग्रामीण और परिजन अस्पताल में जुट गए। वहीं घायल वैस और मुस्लिम की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों बाइक सवार बगैर हेलमेट के थे।
 

ईद की खुशी बदली मातम में

बताया जा रहा की दो बेटों की मौत से मुख्तार अली सहित परिवार के सभी सदस्य सदमे में रहे। ईंद की खुशियां मातम में बदल गईं। मुख्तार के परिजनों के अनुसार बड़ा बेटा राजू ईद मनाने के लिए सूरत से आया था, वह वहां साड़ी बुनाई का काम करता था। जबकि छोटा बेटा राजा बाबू कक्षा पांचवीं का छात्र था। राजू छोटे भाई को ईद के लिए कपड़ा खरीदवाने जा रहा था। वहीं गांव के निक्की अली का पुत्र टीपू अली की मौत से परिवार वाले सदमे में रहे।