पत्रकार सम्मेलन में बोले राज्यमंत्री पत्रकारों को लेकर कई योजनाओं पर काम कर रही यूपी सरकार, पत्रकारों की समस्याओं पर हुई चर्चा...

In the press conference the Minister of State said that the UP government is working on many schemes regarding journalistsपत्रकार सम्मेलन में बोले राज्यमंत्री पत्रकारों को लेकर कई योजनाओं पर काम कर रही यूपी सरकार, पत्रकारों की समस्याओं पर हुई चर्चा...

पत्रकार सम्मेलन में बोले राज्यमंत्री पत्रकारों को लेकर कई योजनाओं पर काम कर रही यूपी सरकार, पत्रकारों की समस्याओं पर हुई चर्चा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन वाराणसी इकाई उपजा की ओर से रविवार को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि दयाशंकर मिश्रा (दयालु)आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि यूपी में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार कर रही हैं, साथ ही पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड भी प्रदेश सरकार उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने कहा वर्तमान परिवेश में एक पत्रकार कई तरीके की  कठिनाइयों से रूबरू होता है। ऐसे में जब तक एक पत्रकार अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस करेगा और उसे समुचित सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो वह कैसे निष्पक्ष और निडर होकर पत्रकारिता कर पाएगा।  प्रदेश की वर्तमान सरकार पत्रकारों के हित में कई योजनाओं पर विचार कर रही है, इसे बहुत जल्दी ही लागू किया जाएगा। 

वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शिवनाथ यादव स्वतंत्र निदेशक (भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड) भारत सरकार ने पत्रकारों के सामने आ रही कठिनाइयों और परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की और आश्वासन दिया कि जो भी उनके द्वारा पत्रकारों के हित में कार्य हो सकेगा किया जाएगा।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी चेत नारायण सिंह शिक्षाविद माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने की। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, जिला संगठन मंत्री उत्पल मुखर्जी, मनोकामना सिंह,आरुणी चन्द्र सिन्हा, वरिष्ठ सदस्य रामदयाल जी, रुद्रा नंद तिवारी , विनोद विश्वकर्मा, ललित तिवारी, अरविंद कुमार वर्मा, अरविंद श्रीवास्तव,आशुतोष, कृष्णा सिंह,सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार बंधु, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार आलोक श्रीवास्तव ने भी उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने किया। जिला अध्यक्ष विनोद बागी ने कार्यक्रम में स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।