वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम बोले –चंदौली के पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदना, बौखलाहट में हैं अखिलेश यादव

Deputy CM reached Varanasi said My condolences to the victim family of Chandauli Akhilesh Yadav is in a rageवाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम बोले –चंदौली के पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदना, बौखलाहट में हैं अखिलेश यादव

वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम बोले –चंदौली के पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदना, बौखलाहट में हैं अखिलेश यादव

वाराणसी,भदैनी मिरर। कार्यकर्ताओं से संवाद करने सोमवार को डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या वाराणसी पहुंचे। इस दौरान चंदौली पुलिस पर युवती की हत्या के लगे आरोप को लेकर अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान की यूपी की पुलिस हत्यारों की पुलिस है। प्रदेश में प्रायोजित हत्या करा रही है पर पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं। यदि कोई पुलिस वाला गलत करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी। वहीं अपराधियों को दबोचने के लिए कोई पुलिस गई है और इसके जाने के बीच इस तरह की घटना होती है तो यह बेहद दुखद है। हम पीड़िता के परिवार को सांत्वना देते हैं।

केशव प्रसाद ने कहा कि पुलिस पर लगे आरोप हम लोगों के संज्ञान में है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। संबंधित थाने के इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पीड़िता के घर वालों से हमदर्दी है। जांच चल रही है, जल्द ही नतीेजे पर पहुंचेंगे और दोषियों को बख्शेंगे नहीं। बता दें कि सोमवार को चंदौली के सकलडीहा में बालू कारोबारी को पकड़ने उसके घर गई पुलिस पर आरोप है कि उसकी बेटी को जान से मार दिया गया है। लड़की 19 साल की थी। इस घटना के बाद चंदौली में पुलिस का काफी विरोध हो रहा है। लोग पुलिस वालों पर आगबबूला हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग जोरशोर से उठा रहे हैं। वहीं दो सिपाहियों को भी मारा गया है, जो कि अस्पताल में भर्ती हैं।