BHU: साइबर और सेंट्रल लाइब्रेरी को पूरी क्षमता से खोलने की मांग को लेकर पहुंचे सेंट्रल आफिस...

BHU: साइबर और सेंट्रल लाइब्रेरी को पूरी क्षमता से खोलने की मांग को लेकर पहुंचे सेंट्रल आफिस...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय खुलने के बाद बच्चे अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन का क्रम शुरु कर दिए है। शुक्रवार को छात्रों का  जत्था सेंट्रल आफिस पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगा। छात्रों का जत्था देखकर सेंट्रल आफिस पर प्रोक्टोरियल बोर्ड के जवान तैनात हो गए।


छात्र आनंद माथुर का कहना था कि कोरोनाकाल के बाद सब कुछ खुल चुका है, बाबजूद इसके हमारे पठन-पाठन को न जाने क्यों प्रभावित किया जा रहा है। कैम्पस में ही विश्वनाथ मंदिर सहित सार्वजनिक जगहों पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो रही है। लेकिन कोरोना के नाम पर अभी भी सेंट्रल और साइबर लाइब्रेरी पूरी क्षमता के साथ नहीं खोली जा रही है। छात्रों ने मांग किया कि साइबर और सेंट्रल लाइब्रेरी दोनों को सातों दिन सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक खोला जाए।