नगर निगम का कर्मचारी निकला ठगों का सरगना सचिन शर्मा, इसके गिरोह से राजधानी सहित कई स्थानों के अपराध हो रहे कनेक्ट... 

Municipal corporation employee turns out to be the kingpin of thugs Sachin Sharma. Crimes of many places including the capital are being connected with its gang. अजमेर नगर निगम का कर्मचारी निकला ठगों का सरगना सचिन शर्मा. इसके गिरोह से राजधानी सहित कई स्थानों के अपराध हो रहे कनेक्ट.

नगर निगम का कर्मचारी निकला ठगों का सरगना सचिन शर्मा, इसके गिरोह से राजधानी सहित कई स्थानों के अपराध हो रहे कनेक्ट... 
चेतगंज के रेशम व्यापारी से ठगी करने वाले गिरोह का सरगना सचिन शर्मा।

वाराणसी,भदैनी मिरर। चेतगंज के रेशम फॉर्म मालिक अकथा निवासी अंकित शुक्ला और उसके साले अश्वनी पांडे को विश्वास में लेकर जीएसटी में भारी छूट के नाम पर 2 लाख रुपए की ठगी करने वाले ठगों के मास्टरमाइंड के बारे में कमिश्नरेट पुलिस ने अहम जानकारी इकट्ठा कर ली है। जैसे-जैसे कमिश्नरेट पुलिस मास्टरमाइंड सावित्री चौराहा नगीना बाग अजमेर राजस्थान निवासी सचिन शर्मा की कुंडली खंगाल रही हैं, उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है। 

नगर निगम का कर्मचारी है सचिन

 

हाई प्रोफाइल ठग सचिन शर्मा के बारे में कमिश्नरेट पुलिस ने जांच शुरु की तो चौकाने वाले तथ्य प्रकाश में आए है। पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने बताया कि सचिन नगर निगम अजमेर का कर्मचारी है, नगर निगम अजमेर के आयुक्त ने सचिन का आपराधिक विवरण मांगा गया है। कमिश्नरेट टीम सचिन शर्मा का अपराधिक डोजियर एवं अन्य विवरण तैयार करके अजमेर प्रशासन को भेजेगी। 

कुछ मामलें हो रहे है कनेक्ट

सीपी ने बताया कि पकड़े गए ठगों का यह गिरोह पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है। यह गिरोह कई लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुके है, लखनऊ, कानपुर सहित दिल्ली के कुछ मामले इन ठगों से कनेक्ट हो रहे हैं। टीम निरंतर काम कर रही है, आगे और भी मामले इस गिरोह से जुड़ेंगे।