13 साल बाद गिरफ्तार हुआ राजू कसेरा, वर्चस्व की लड़ाई में गला काटकर की थी हत्या, CP करेंगे टीम को पुरस्कृत...

Killer Raju Kasera arrested after 13 years. He was murdered by slitting his throat in the fight for supremacy. CP will reward the team. अपराधिक वर्चस्व की लड़ाई में 13 साल पहले हत्या कर फरार हुए राजू कसेरा को चौक पुलिस और उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है. राजू पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.

13 साल बाद गिरफ्तार हुआ राजू कसेरा, वर्चस्व की लड़ाई में गला काटकर की थी हत्या, CP करेंगे टीम को पुरस्कृत...
राजू कसेरा को मीडिया के सामने पेश करते डीसीपी काशी जोन आरके गौतम।

वाराणसी,भदैनी मिरर। हिस्ट्रीशीटर की हत्या के बाद फरार हुए 25 हजार के इनामी बदमाश जैतपुरा थाना अंतर्गत ढेलवरिया के प्लाट नंबर-37 निवासी राजू कसेरा को UP-STF और चौक पुलिस ने 13 साल बाद गिरफ्तार किया है। UP-STF की वाराणसी इकाई के निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह को अभिसूचना संकलन के दौरान सोमवार को पता लगा कि राजू चेतगंज-गिरजाघर मार्ग पर उस्ताद बिस्मिल्ला खां मोड़ के समीप मौजूद है, जहां से गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल और 500 रुपए पुलिस ने बरामद किया हैं। राजू को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। राजू के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोपों में 8 मुकदमें दर्ज हैं।

(13 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा राजू कसेरा)

गला रेतकर उतारा था मौत के घाट

हड़हासराय इलाके में वर्ष 2009 में 25 सितंबर को बदरेआलम उर्फ बद्दू की उसके घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो सामने आया कि आपराधिक वर्चस्व की लड़ाई में राजू कसेरा ने बदरेआलम की हत्या की है। लेकिन, राजू कसेरा घर छोड़ कर भाग गया था। राजू के गिरफ्त में न आने के कारण वाराणसी पुलिस की ओर से उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 

आपराधिक वर्चस्व में की थी हत्या

राजू कसेरा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वर्ष 2005 में वह चौक थाने से चोरी के एक मुकदमे में जेल भेजा गया था। जेल में उसकी मुलाकात शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर बदरेआलम उर्फ बद्दू से हुई। जेल से छूटने के बाद दोनों साथ-साथ रहते थे और छोटे-मोटे अपराध करते थे। उसी दौरान आपराधिक वर्चस्व को लेकर उसका विवाद बदरेआलम उर्फ बद्दू से हुआ।
इसी रंजिश में उसने बदरेआलम की उसके घर में हत्या कर दी। इसके बाद वह मुंबई भाग गया था और फिर दिल्ली में फैक्ट्री में मजदूरी करने लगा था। कुछ दिन पहले वह अपने परिजनों से मुलाकात करने वाराणसी आया था और फिर उसे वापस लौटना था, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया।

CP करेंगे टीम को सम्मानित

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि डेढ़ दशक से फरार हत्यारोपी को पकड़कर पुलिस ने ' कानून के हाथ लंबे होते हैं' यह कहावत चरितार्थ कर दी है। पुलिस राजू कसेरा पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई भी कर चुकी थी। हुलिया बदलकर छुपे हुए अपराधी खोजने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।