तुलसी से असि घाट तक जल पुलिस की तैनाती के लिए लिखा गया PM को चिट्ठी, पुलिस बोली लगाया गया है चेतावनी बोर्ड...

Letter written to PM for deployment of water police from Tulsi to Asi Ghat. Police has bid warning board. तुलसी से असि घाट तक जल पुलिस की तैनाती के लिए लिखा गया PM को चिट्ठी, पुलिस बोली लगाया गया है चेतावनी बोर्ड.

तुलसी से असि घाट तक जल पुलिस की तैनाती के लिए लिखा गया PM को चिट्ठी, पुलिस बोली लगाया गया है चेतावनी बोर्ड...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी के घाटों पर लगातार स्नान के दौरान डूबने की घटना हो रही है। अकेले तुलसीघाट पर ही छह माह में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंगा में समा चुके है। इसमें ज्यादातर युवा ही है, सोमवार की सुबह भी मध्यप्रदेश और भदोही के 2 युवा डूबकर मर गए। हालांकि इसके पीछे एक कारण यह भी है की गर्मी से राहत पाने के लिए बाहर से आने वाले लोगों को गहराई का अंदाजा नहीं रहता। 

2 माह के लिए तैनात हो जल पुलिस

जय माँ गंगा सेवा समिति के बलराम मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को लिखे पत्र में कहा है की असि घाट से लेकर तुलसीघाट तक गर्मी के 2 महीनों के लिए जल पुलिस की तैनाती कर दी जाए, ताकि बाहर से आने वाले स्नानार्थियों को डूबने से बचाया जा सके। गर्मी में ही गंगा में स्नान करने वालों की संख्या ज्यादा होती है, बाकी दिनों में नेमी स्नानार्थी ही गंगा स्नान करते है जिन्हे गंगा की गहराई मालूम है। 
डीसीपी काशी जोन आरती गौतम ने बताया कि भेलूपुर दशाश्वमेध व कोतवाली में पुलिस बल लगातार घाटों पर चेतावनी पटल लगा रही है। घाट पर चेतावनी पटल लगा हुआ है। किस स्नान करने के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं के साथ गंगा नदी में स्नान के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटित हो इसके लिए जल पुलिस को भी लगातार घाटों के किनारे पेट्रोलिंग करने व ध्वनि विस्तारक के माध्यम से घाट किनारे नहाने व गहरे पानी में न जाने के संबंध में घोषणा करने के निर्देश दिए गए हैं।