'मेरे माता-पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव है Fabiflu चाहिए' ट्वीटर पर मांगी दवा तो इन दो Sub-Inspector ने आधे घन्टे में गोरखपुर रवाना की दवा...
वाराणसी, भदैनी मिरर। आपदा के समय वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की एक शानदार क्षवि उभरकर सामने आई है। ट्वीटर पर गोरखपुर से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जीवनरक्षक दवाई साबित हो रही 'फेबीफ्ल्यू' के लिए मदद मांगी गई तो, बीजेपी काशी क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रभारी शशि कुमार ने मदद का भरोसा दिया।
शशि कुमार ने बताया कि गोरखपुर निवासी वैभव सिंह ने ट्वीटर पर कहा कि 'उनके माता-पिता दोनों कोरोना संक्रमित है' और वृद्ध है। गोरखपुर में फेबीफ्ल्यू दवा आसानी से उपलब्ध नही हो पा रही है। जिसके बाद शशि कुमार ने पूरी मदद का भरोसा दिलाया। शशि कुमार ने तत्काल चितईपुर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह से संपर्क कर फेबीफ्ल्यू दवा का प्रबंध कराया।
उसके बाद चौकी इंचार्ज अर्जुन कुमार ने तत्परता दिखाई और शशि कुमार ने चौकी इंचार्ज रोडवेज रिजवान वेग से मदद को कहा। दोनों दरोगाओं ने आपस में संपर्क स्थापित कर आधे घण्टे में रोडवेज बस से दवा को गोरखपुर रवाना कर दिया।