ताकि बेहतर हो कमिश्नरेट: सभी राजनैतिक दलों के साथ CP की बैठक, कमिश्नरेट व्यवस्था और अधिकारों से कराया परिचित...

ताकि बेहतर हो कमिश्नरेट: सभी राजनैतिक दलों के साथ CP की बैठक, कमिश्नरेट व्यवस्था और अधिकारों से कराया परिचित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट व्यवस्था के तहत पुलिस के पास अब क्या अधिकार है और उसकी कार्य प्रणाली किस तरह की है इससे राजनीतिक दलों के नेताओं को अवगत कराने के लिए शुक्रवार को पुलिस आयुक्त (सीपी) ए सतीश गणेश ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। पुलिस कमिश्नर ने विभिन्न दलों के नेताओं को कमिश्नरेट की नयी संरचना के बारे में विस्तार से बताया।

कमिश्नरेट व्यवस्था के बाद राजनीतिक दल यदि कोई आयोजन करते हैं तो उनके द्वारा इसके लिए अब अनुमति के लिए कहां आवेदन करना होगा इसकी भी जानकारी दी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि राजनीतिक दलों को अब हर तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए एडिशनल सीपी लॉ एण्ड आर्डर के यहां आवेदन करना होगा। कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद पुलिस के पास कितने अधिकार हैं इसकी भी जानकारी पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने सभी को दी। बताया कि धारा 144 लागू करने के अधिकार के साथ अब कमिश्नरेट पुलिस को कई और भी अधिकार मिले हैं, उनसे भी सभी को अगवत कराया।

इसके अलावा कमिश्नरेट व्यवस्था में कौन-कौन से अधिकारी हैं और क्या क्या अधिकार है यह भी इस दौरान राजनीतिक दल के लोगों को बताया। इस दौरान सभी ने राजनैतिक लोगों की शंका थी उसको दूर किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत होती है तो वह सम्पर्क कर सकते हैं। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष  और महानगर अध्यक्ष ने सीपी से कहा कि जब सपा कोई आंदोलन की बात करती है, पुलिस लोकतंत्र में आवाज दबाने की कोशिश करती है और कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर देती है। इस पहल के लिए राजनीतिक दल के सभी लोगों ने पुलिस आयुक्त की सराहना की।