राहत: 26 माह बाद भेलूपुर पुलिस ने गुमशुदा विवाहिता को नोएडा से खोज निकाला, पति ने ससुराल वालों पर दर्ज कराया था मुकदमा, हाईकोर्ट में देना पड़ता था जबाब

राहत: 26 माह बाद भेलूपुर पुलिस ने गुमशुदा विवाहिता को नोएडा से खोज निकाला, पति ने ससुराल वालों पर दर्ज कराया था मुकदमा, हाईकोर्ट में देना पड़ता था जबाब

वाराणसी,भदैनी मिरर। पति और ननद के साथ 7 जुलाई 2019 में Ctet का परीक्षा देने मऊ जनपद के हलधरपुर मझौली से वाराणसी आई गुमशुदा विवाहिता को भेलूपुर पुलिस ने नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) से बरामद कर हाईकोर्ट के सामने पेश किया। पति धर्मेंद्र जब अपनी बहन को परीक्षा दिलाने सेंटर गए थे उसी वक्त उसकी पत्नी अस्सी स्थित एक होटल के रिसेप्शन पर चाभी देकर कही चली गई थी। इस मामलें में विवाहिता के पति धर्मेंद्र चौहान ने हाईकोर्ट में हैवियस कार्पस रिटपिटिशन दाखिल कर दिया था, जिसके बाद मऊ जनपद और वारणसी जनपद के अधिकारियों को बुलाकर कोर्ट जांच प्रगति के बारे में पूछती थी और कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा करती रही। भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने बताया कि सर्विलांस व परिजनों से वार्तालाप के बाद मिले सुबूत के आधार पर विवेचक दरोगा स्वतंत्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, कांस्टेबल दीपेंद्र राजपूत, महिला कांस्टेबल खुशबू यादव और महिला कांस्टेबल बंदना कुमारी ने विवाहिता को 23ए सेंटर नोएडा से सकुशल बरामद किया। जिसके बाद बुधवार को हाईकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पति ने ससुराल वालों पर दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा

पति धर्मेंद्र चौहान ने बीते 21 सितंबर को अपने ससुर, सास और साले पर पत्नी के अपहरण का भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप लगाया था कि पत्नी हमसे शादी नहीं करना चाहती थी, परिवार वालों के दबाब में उसने मुझसे शादी किया था। पत्नी की जिद्द के कारण ससुरालवालों ने उसे कही छिपा दिया है। धर्मेंद्र ने यह आरोप लगाया था की जब वह ससुराल वालों से इस संबंध में पूछता था तो सभी उसे गुमराह करते थे। धर्मेंद्र की तहरीर पर भेलूपुर थाने में आईपीसी की धारा 365 में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।