चाकू घोंपकर युवक की नृशंस हत्या: शादी समारोह में शुरु हुआ था बवाल, FIR दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी...

शादी समारोह में छोटी सी बात को लेकर उत्पन्न हुए विवाद पर युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई है. घटना शिवपुर की है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

चाकू घोंपकर युवक की नृशंस हत्या: शादी समारोह में शुरु हुआ था बवाल, FIR दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी...
मृतक संदीप सोनकर की फाइल फोटो।

वाराणसी, भदैनी मिरर। वैवाहिक आयोजन में शामिल होने गए लोगों के बीच छोटी सी बात को लेकर शुरु हुए विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, जबकि मृतक युवक के भाई की तहरीर पर शिवपुर थाने में हत्या और एससी-एसटी में मुकमदा पंजीकृत किया गया है।  पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही आरोपी की तालाश कर रही है। 

पत्थर फेंकने को लेकर शुरु हुआ विवाद

शिवपुर के सोनकर बस्ती निवासी बच्चे लाल के पुत्र मछली और सब्जी के फुटकर व्यापारी संदीप सोनकर अपने दोस्त सूर्य प्रकाश कन्नौजिया और आकाश गुप्ता के साथ अपने दोस्त राजेश पटेल की बेटी की शादी मे कादीपुर गये थे। वहां पूर्व परिचित किशन गुप्ता भी मौजूद थे। सभी लोग बैठे आपस में बात कर रहे थे तभी किसी ने मिट्टी का ढेला किशन पर फेक दिया, किशन गुप्ता को लगा कि संदीप ने शरारत की हैं। जिस पर दोनो मे कहा सुनी हो गयी। उस समय साथ गये दोस्तों ने समझाबुझकर मामला रफा-दफा कर दिया। सभी लोगो ने शादी मे खाना खाया और उसके बाद किशन गुप्ता अपने घर चला गया।

थोड़ी देर बाद संदीप ने अपने दोस्त सूर्य प्रकाश कन्नौजिया से कहा कि अकारण ही किशन गुप्ता ने ढेला फेकने की बात को मेरे से जोड़ दिया, चलो उसके घर पर चलकर बात करते हैं। सूर्य प्रकाश कन्नौजिया और संदीप सोनकर किशन गुप्ता के घर पर पहुंचे उस समय किशन गुप्ता स्कूटी लिए अपने घर के दरवाजे पर ही खड़ा था। संदीप को देखते ही गाली गलौज एंव जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर गालियां देने लगा। आरोप है की संदीप सोनकर और सूर्य प्रकाश कन्नौजिया ने गाली देने से मना किया तो किशन क्रोध में आकर अपने घर के अन्दर गया और चाकू लाकर अचानक संदीप सोनकर के पेट मे घोंप दिया। 

अस्पताल लेकर भागे, नहीं बच पाई जान

किशन गुप्ता द्वारा चाकू घोपने से संदीप लहुलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। यह घटना रात 1 बजे की बताई जा रही है। संदीप के दोस्त सूर्य प्रकाश कन्नौजिया ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। संदीप के भाई बबलू ने अपने भाइयों दिपक और ज्ञानू को लेकर निजी अस्पताल पहुंचा, जहां से चिकित्सकों ने पहले पंडित दीनदयाल अस्पताल और फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जब संदीप को लेकर परिजन पहुंचे तो उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

मृतक संदीप के भाई बबलू ने घटना की लिखित सूचना शिवपुर थाने को दी। भाई की सूचना पर शिवपुर पुलिस ने किशन गुप्ता निवासी पिसौर शिवपुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है। शिवपुर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश भी दे रही है।