पर्यावरण दिवस पर प्राथमिक विद्यालय हरहुआ में हुआ कार्यक्रम, बच्चों को बनाया पर्यावरण पहरी...

प्राथमिक विद्यालय हरहुआ में पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें पर्यावरण पहरी बनाया गया.

पर्यावरण दिवस पर प्राथमिक विद्यालय हरहुआ में हुआ कार्यक्रम, बच्चों को बनाया पर्यावरण पहरी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर बेनीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय विकासखंड हराहुआ  में इको प्रिज्म कलेक्टिव फाउंडेशन की ओर से वृक्षारोपण, चित्रकला, भाषण, कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चो ने दिन प्रतिदिन प्रदूषित होते पर्यावरण के दीर्घकालीन समाधान  पर अपनी सोच को प्रदर्शित करते हुए इस बात का संकल्प लिया कि वे एक पर्यावरण मित्र के रूप में कार्य कर अपने गांव का कायाकल्प करेंगे। 

कार्यक्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के कुल 48 बच्चो ने भागदारी की। चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन के बाद सभी बच्चों को बारी बारी से मंच पर बुला के पर्यावरण के प्रति उनकी सोच को जो उन्होंने कागज पर उतारा उसे सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। अंत में 14 बच्चो का एक समूह बनाकर उन्हें पर्यावरण पहरी बनाया गया जिसकी शुरआत वे खुद अपनी आदतों में पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए दृढ निश्चय दिखे। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक महानंद सिंह, ग्राम पंचायत के प्रधान  राम बच्चन सिंह फौजी स्थानीय प्रतिनिधि हरीश पाल द्वारा पर्यावरण के महत्व के संबंध में बताया गया।