पर्यावरण दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 300 से अधिक लोगों को मिला लाभ...
पर्यावरण दिवस पर ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल और वाराणसी एवं रोटरी इंटरनेशनल एलिट क्लब की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मरीजों को निःशुल्क परामर्श, जांच और दवाएं वितरित की गई।
वाराणसी,भदैनी मिरर। पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल और वाराणसी एवं रोटरी इंटरनेशनल एलिट क्लब ने औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। चिकित्सा शिविर में 300 से भी ज्यादा लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। जिसमे नि:शुल्क ब्लड सुगर जाँच, नि:शुल्क ब्लड प्रेशर की जाँच, नि:शुल्क कंप्यूटर मशीन द्वारा फेफड़े की जाँच, नि:शुल्क बी.एम.आई जाँच और नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।
पर्यावरण के साथ समाज को भी रखना होगा शुद्ध
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, ब्रेथ ईजी अस्पताल के निदेशक डॉ. एस.के पाठक और एवं रोटरी इंटरनेशनल एलिट क्लब के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में ब्रेथ ईजी टीम द्वारा सभी मरीजों को पौधा दिया गया और उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय ने औद्योगिक आस्थान में पौधारोपण करते हुए कहा की विश्व पर्यावरण दिवस के साथ -साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस भी हैं, इस अवसर पर हमे अपने पर्यावरण के साथ साथ अपने समाज को भी सुरक्षित करना होगा ताकि आने वाला कल हम पर गर्व कर सके I
रोटरी इंटरनेशनल एलिट क्लब के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने कहा ब्रेथ ईजी एवं रोटरी के संयुक्त तत्वाधान से यह चिकित्सा शिविर लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लायेगा। जहा आम जनमानस 24 घंटे अपने काम में व्यस्त रहता हैं, वहाँ अपने स्वास्थ्य का उसे बिलकुल भी ख्याल नहीं रहता।उन्होंने डॉ एस.के पाठक और ब्रेथ ईजी टीम को धन्यवाद दिया।