BHU अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर ओम शकंर का 11वें दिन भी आमरण अनशन जारी, लोगों से की यह अपील...
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदर लाल हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर ओम शंकर हृदय रोग विभाग में पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदर लाल हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर ओम शंकर हृदय रोग विभाग में पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. आज उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूरे देश के सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की कमी है. आप लोग हमारी मुहिम से जुड़े और अपने-अपने बेड के साथ सेल्फी लें. उन तस्वीरों सभी सोशल मीडिया साइट पर शेयर करें. सरकार को बताएं कि अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा बेड की उपलब्धता कराएं, जिससे कोई भी मरीज अस्पताल जाए इलाज कराने तो बिना इलाज के मौत के मुंह में ना जा पाए.
उन्होंने आगे कहा, भारत जो कि हमारा बहुत ही प्यारा देश है और उसे देश के अधिकांश लोग आज भी गरीबी-भूखमरी और बेरोजगारी के चपेट में है और इसके लिए बरसों से संघर्ष जारी है, लेकिन जो मूल विषय है वह संघर्ष से बाहर है. संघर्ष के तरीके को बदलकर स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए मौलिक अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी. अगर आप आंकड़ों को उठाकर देख तो देश में 5 करोड़ लोग बीमारी की वजह से सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज कराने से गरीबी की चपेट में चले जाते हैं. अगर स्वास्थ्य के मौलिक अधिकार के तहत अस्पताल में घुसते ही आपका फ्री में इलाज हो जाएं, जितने भी जांच है दवाईयां है मुफ्त में मिल जाए तो हर साल देश में 5 करोड़ आदमी की गरीबी मिटाई जा सकती है.
बता दें मेडिकल सुप्रीटेंडेंट (MS) केके गुप्ता को पद से हटाने की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से प्रोफेसर ओम शंकर आमरण अनशन शुरु पर बैठे है. वहीं प्रो. ओमशंकर के समर्थन में विश्वविद्यालय के छात्र केके गुप्ता के इस्तीफे की मांग कर रहे है. उनका आरोप है कि पिछले 2 सालों से ज्यादा समय से 35000 से ज्यादा हृदय रोगियों को अस्पताल में बेड खाली रहते हुए भी उनको बिस्तर नहीं मिला है. जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई है. ये बिस्तर गरीब लोगों के लिए सुपर स्पेशलिस्टी विंग में हमारे सासंद व प्रधानमंत्री ने बनवाएं थे.