वर्ष 2013 के बाद दूसरी बार संकटमोचन दरबार पहुंचे PM मोदी, चुनाव में मांगा जीत का आशीष...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2013 के बाद दूसरी बार संकट मोचन मंदिर पहुंचे, आज मंगलवार के दिन उन्होंने बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाई. वहीं पीएम का काफिला मंदिर पहुंचने से पूर्व सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी और मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र ने पीएम मोदी की अगुवाई की. पीएम के मंदिर पहुंचते ही हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष से प्रशंसकों ने उनका अभिवादन किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2013 के बाद दूसरी बार संकट मोचन मंदिर पहुंचे, आज मंगलवार के दिन उन्होंने बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाई. वहीं पीएम का काफिला मंदिर पहुंचने से पूर्व सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी और मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र ने पीएम मोदी की अगुवाई की. पीएम के मंदिर पहुंचते ही हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष से प्रशंसकों ने उनका अभिवादन किया.
प्रधानमंत्री एक भक्त के रुप में मंदिर में दाखिल हुए और भगवान श्री राम के अन्नय सेवक संकटमोचन हनुमान के श्री चरणों में अपना प्रणाम निवेदित किया. इसके बाद पीएम मोदी और सीएम ने मंदिर की परिक्रमा कर लोकसभा चुनाव में जीत का आशीष मांगा.
पीएम मोदी के पहुंचने से पूर्व ही श्री संकट मोचन मंदिर नरिया से संकट मोचन मार्ग, दुर्गाकुंड से संकटमोचन मार्ग, लंका से संकटमोचन मार्ग पर यातायत शून्य कर दिया गया. पीएम के अचनाक मंदिर पहुंचने की सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलवा पीएसी व अन्य विभाग के सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद हो गए. वहीं सुरक्षा कर्मियों ने मंदिर को खाली कराकर मंदिर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. मंदिर मे आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं की सघन तलाशी ली. इस दौरान मंदिर पहुंचने के बाद पीएम सभी श्रद्धालुओं और प्रशंसकों का हाथ हिलाते हुए अभिवादन करते रहे.
बता दें कि, श्री संकटमोचन संगीत समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना शुभकामना संदेश भी भेजा था. पीएम ने काशी की संस्कृति और संगीत को संवारने को लेकर मंदिर की प्रशंसा की थी. मंदिर के संगीत समारोह की यात्रा 101 साल होने पर अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए सभी को बधाई दी थी.