Varanasi : पीएम मोदी का विपक्षियों पर वार, कहा- सपा वाले बेशर्मी से कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित महिला सम्मलेन में महिलाओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने सपा-कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, पहले बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था

Varanasi : पीएम मोदी का विपक्षियों पर वार, कहा-  सपा वाले बेशर्मी से कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है...

वाराणसी भदैनी, मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित महिला सम्मलेन में महिलाओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने सपा-कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, पहले बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. सुरक्षा के डर से पढ़ाई छोड़कर उनको घर बैठना पढ़ता था और सपा वाले बशर्मी से कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है. आज सपा के लड़के गलती करके दिखाए. आज योगी जी की सरकार वो हाल करके दिखाएगी की वो सोच भी ना सकते.

कांग्रेस-सपा की सरकारों मे महिलाएं असुरक्षित थी

पीएम ने सपा-और कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, जब घर माता-बहनों के बिना नहीं चलता तो देश कैसे चल जाता, ये बात 60 वर्षों तक सरकारों को समझ ही नहीं आई. कांग्रेस-सपा की सरकारों मे महिलाओं की केवल उपेक्षा और असुरक्षा थी. इंडी गंबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है. ये महिला आरक्षण का विरोध करते है. बनारस के लोग तो यूपी बिहार दोनों में रहे और जगंल राज से परिचित है.

इंडी गठबंधन पर बोला हमला

पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, कि इंडी गठबंधन के नेता खुलेआम कहते हैं कि हिंदुओं में जो शक्ति है, उस शक्ति का विनाश करके रहूंगा, लेकिन 4 जून के बाद मोदी सरकार आपकी (महिलाओं) शक्ति को महाशक्ति बनाकर रहेगी.

केंद्र सरकार ने महिलाओं के सम्मान की चिंता की

पीएम ने आगे कहा, पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की, उनको इज्जत घर बनाकर दिए, गरीब महिलाओं के लिए बैंक खाते खुलवाए। 4 करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण करवाया और उसकी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर हुई. इससे नारीशक्ति को नया आत्मविश्वास मिला.