247 महापौर करेंगे काशी भ्रमण, PM करेंगे संबोधित, तैयारियां शुरु...
247 Mayor will visit Kashi PM will address preparations will start247 महापौर करेंगे काशी भ्रमण, PM करेंगे संबोधित, तैयारियां शुरु...
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद स्मार्ट सिटी में बेहतर प्रदर्शन के साथ ही अब वाराणसी एक बार फिर अपने कामों की नजीर दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगा। दिव्य काशी भव्य काशी अभियान के तहत 17 दिसंबर को देशभर के 247 महापौर वाराणसी की सड़कों पर रोड शो करते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान चौराहों पर नगर निगम और आल इंडिया मेयर काउंसिल की ओर से उनका भव्य स्वागत होगा। एक माह तक चलने वाले भव्य काशी-दिव्य काशी अभियान के तहत इस सम्मेलन में देशभर के प्रमुख शहरों के महापौर धाम के मंदिर चौक पर एकजुट होंगे। कार्यक्रम के लिए 247 महापौर को आमंत्रित किया गया है। सभी को रोड शो से पहले को शहर भ्रमण कराया जाएगा और स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर सहित अन्य परियोजनाओं को दिखाया जाएगा।
बरेका मे होगा सम्मेलन
शहर भ्रमण करते हुए सभी मेयर काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे और यहां महादेव के दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद बरेका परिसर में इनका सम्मेलन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें-श्री काशी विश्वनाथ धाम में हो सकती है योगी सरकार की अगली कैबिनेट बैठक, प्रयागराज कुंभ मेले में हो चुका है यह प्रयोग...
काशी को वैचारिक केंद्र बनाने की शुरू होगी कवायद
इस दौरान महापौर ऐतिहासिक धरोहरों पर कराए गए कामों की जानकारी देंगी। बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम के नए स्वरूप के सामने आने के बाद वाराणसी के धार्मिक महत्व में चार चांद लगाने के साथ ही इसे वैचारिक केंद्र बनाने की कवायद शुरू की जा रही है। पहले महापौर सम्मेलन 14 दिसंबर को प्रस्तावित था, मगर अब इसमें बदलाव करते हुए 17 दिसंबर को इसे निर्धारित किया गया है।
3 बार पीएम रूबरू होंगे धाम से
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे पीएम मोदी 13 दिसंबर को महादेव का भव्य दरबार भक्तों को समर्पित करने के बाद 23 दिसंबर को किसानों से संवाद के लिए दोबारा काशी आएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 23 दिसंबर तक तीन बार काशी विश्वनाथ धाम से रूबरू होंगे।
चौराहों व प्रमुख स्थानों की हो रही सजावट
भव्य काशी दिव्य काशी अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने वाले अतिथियों के स्वागत की भी रूपरेखा बनाई जा रही है। चौराहों और शहर के प्रमुख स्थानों को सजावट के साथ ही कुछ जगहों पर काशी आतिथ्य के तहत पुष्पवर्षा और अन्य स्वागत कार्यक्रम भी होेंगे।