3 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा योजना परखेगी स्थायी सुरक्षा समिति, कल होगी अहम बैठक...
Standing Security Committee will examine the security plan of Shri Kashi Vishwanath Dham on December 33 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा योजना परखेगी स्थायी सुरक्षा समिति, कल होगी अहम बैठक...
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की सुरक्षा को लेकर हमेशा से सतर्कता बरती जाती है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पित करेंगे। उसके पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश काशी विश्वनाथ धाम की अभेद्य सुरक्षा योजना तैयार करने में जुटे है।
पुलिस कमिश्नर ने पीएसी और सिविल पुलिस के 123 ड्यूटी प्वॉइंट्स निर्धारित किए है, साथ ही पूरे कॉरिडोर की निगहबानी सीसीटीवी कैमरों से करने की योजना तैयार की है। किसी भी परिस्थिति से तत्काल निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) के तैनाती की भी योजना है। परिसर की सुरक्षा योजना को परखने के लिए 3 दिसंबर को स्थायी सुरक्षा समिति भ्रमण और निरीक्षण करेगी।पुलिस आयुक्त द्वारा नवीन सुरक्षा योजना का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि समिति के बहुमूल्य सुझावों को सम्मिलित करने के उपरांत शासन (गृह विभाग) को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा। इस मुद्दे को लेकर पुलिस कमिश्नर मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
बता दें, पुलिस कमिश्नर ने पीएसी के लिए 21 ड्यूटी पॉइंट तो सिविल पुलिस के लिए 102 प्वॉइंट्स निर्धारित किए है। पुलिसकर्मियों को 8 घंटे के तीन शिफ्ट में तैनात किया जाएगा। दर्शनार्थियों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए पुलिसकर्मियों को शार्ट टर्म प्रशिक्षण दिए जाएंगे।