हो रही सराहना: राजघाट पुल से गंगा में कूदने जा रहा था युवक, फरिश्ता बनकर पहुंच गई पुलिस...

हो रही सराहना: राजघाट पुल से गंगा में कूदने जा रहा था युवक, फरिश्ता बनकर पहुंच गई पुलिस...
सुजाबाद पुलिस चौकी पर माँ-बाप के साथ कूदने जा रहा युवक मंजीत।

वाराणसी,भदैनी मिरर। पिता की डांट से क्षुब्ध 19 वर्षीय युवक राजघाट पुल से गंगा में छलांग लगाने पहुंचा। वह छलांग लगाने वाला ही था कि राजघाट पुल से गुजर रही रामनगर पुलिस की नजर पड़ गई। सुजाबाद चौकी प्रभारी संदीप कुमार तिवारी ने हमराही के साथ दौड़कर उसे बचाया और चौकी लाकर परिजनों को सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह युवक मंजीत तिवारी का किसी बात को लेकर इंडियन आर्मी में असम में तैनात पिता करुनानिधि तिवारी से किसी बात को लेकर लड़ाई हुई। छुट्टी पर आए पिता ने मंजीत को जमकर डांट लगा दी, जिसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गया। परिजनों ने मंजीत को फोन किया तो वह आक्रोश में आकर राजघाट से गंगा में कूदने की बात कहने लगा। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल रामनगर इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी को दी। 

सूचना पाते ही मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक रामनगर ने सुजाबाद चौकी प्रभारी संदीप कुमार तिवारी को तत्काल राजघाट पुल पर भेजकर युवक को बचाने का कार्य करते हुए एक मिशाल पेश किया है। पुलिस की सक्रियता से बची बेटे की जान ने परिजनों को खुशी से भाव विभोर कर दिया। पिता करुनानिधि तिवारी सहित माँ भाई बहन ने जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को सहृदय धन्यवाद दिया। इस नेक व सराहनीय कार्य की चर्चा चहुओर जोरो पर हो रही है।