संदिग्ध परिस्थिति में हुई रिटायर्ड पुलिसकर्मी की मौत, बेटा बोला किरायेदार ने पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस बोली कर रहे जांच...

संदिग्ध परिस्थिति में हुई रिटायर्ड पुलिसकर्मी की मौत, बेटा बोला किरायेदार ने पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस बोली कर रहे जांच...

वाराणसी,भदैनी मिरर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कमौली गाँव में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की हुई मौत के बाद पुलिस हलकान रही। मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया कि किरायेदार ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी मिलते ही मौके पर चौबेपुर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पहले शव कब्जे में लिया। जानकारी होते ही परिजनों ने हंगामा किया तो कार्यवाही के आश्वासन पर माने, पुलिस ने शव का प्रथम दृष्टया निरीक्षण किया तो कही चोट के निशान नहीं मिले, हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के कमौली गांव में रिटायर्ड पुलिसकर्मी शोभा राम यादव (65) की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि  किरायेदारी विवाद में पीट - पीट कर हत्या की गई है। सूचना पर पहुची चौबेपुर पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  करने के लिए भेज दिया। चौबेपुर थाना अंतर्गत कमौली निवासी विनोद कुमार यादव के अनुसार उनके पिता शोभाराम यादव ने विजय को एक कमरा किराये पर दिया था। विजय काफी समय से किराया नही दे रहा था। पिता ने उससे तगादा किया। साथ ही कहा कि यदि किराया नहीं देना है तो कमरा खाली कर उसकी चाबी दे दो। इस बात से नाराज हो कर विजय अपने दो साथियों के साथ मिलकर उनकी जमकर पिटाई किया। विनोद ने बताया कि पिता शोभाराम ने उसको फोन कर के कहा था जल्दी से घर आ जाओ नही तो ये लोग जान से मार देंगे। फोन पर यह सुनकर विनोद अपने दोस्त के साथ भाग कर गए तो उनके पिता अधमरी हालत में पड़े हुए थे। विनोद अपने दोस्तों की मदद से अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने  उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने  इस  मामले  परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के अनुसार 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस मामले क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि  बुजुर्ग के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं दिखा है। मारपीट का कोई प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने के लिए थानाध्यक्ष चौबेपुर को कहा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।