भौकाल में लाइसेंसी रिवाल्वर से मारा था दवा व्यापारी को गोली, तीन गिरफ्तार...

भौकाल में लाइसेंसी रिवाल्वर से मारा था दवा व्यापारी को गोली, तीन गिरफ्तार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर पुलिस ने यह साबित कर दिया कि यदि वह चाहे तो कोई भी अपराधी अपराध के बाद भाग नहीं सकता। शनिवार की देर रात महमूरगंज इलाके में दवा व्यापारी पंकज राय को गोली मारने वाले हमलावरों को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर ही दबोच लिया। उनके पास से हमला में प्रयुक्त गाड़ी, लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस और खोखा बरामद कर लिया। सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त काशी जोन अमित कुमार ने प्रोत्साहन हेतु गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपए धनराशि से पुरस्कृत किया।


घटना के बाद ही वरिष्ठ अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच और भेलूपुर पुलिस की तीन टीमें लगाई थी। जिसके बाद पुलिस ने अपना काम शुरु किया। डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर भेलूपुर अमित मिश्रा और आईसीओपी दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह ने जब सीसीटीवी फुटेज देखना शुरु किया तो पता चला कि दो नहीं तीन अभियुक्त है। जिन्हें मंडुवाडीह स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर के सामने खाली पड़े स्थान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अजय कुमार वर्मा (42), अनिल कुमार प्रजापति (34),  सागर अम्बष्ट (28) को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में मालूम चला कि अजय कुमार वर्मा ने गोली चलाई थी जो मोहल्ले में अपना भौकाल बनाना चाहता था।


सीसीटीवी फुटेज ने निभाई अहम भूमिका


डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज ने अहम योगदान निभाया है। हमारी टीम के लोगों ने लॉकडाउन के बाबजूद कड़ी मसक्कत से फुटेज के आधार पर पहचान की और गिरफ्तारी में मदद मिली। बताते चले कि इसके पहले भी खोजवां और ब्रम्हानंद कॉलोनी में हुई हत्या की घटना के खुलासे में सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका रही।


पच्चीस मिनट बाद मार दी गोली

पकड़े गए अभियुक्त अजय कुमार वर्मा ने बताया कि मैं पहले नीले रंग की स्कूटी से अपनी माँ की दवा लेने आया था, उसी दौरान पंकज से कहासुनी हो गई। माँ की दवा को लेकर हुई कहासुनी हमें नागवार गुजरी और मै अपने दोस्त अनिल और सागर के साथ पच्चीस मिनट बाद वापस सफेद रंग की स्कूटी से अपनी सरकारी रिवाल्वर लेकर लौटा और पंकज से पुनः उलझकर गोली दाग दी। 


टीम में प्रमुख रुप से रहे शामिल

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर अमित कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी अस्सी दीपक कुमार, चौकी प्रभारी महमूरगंज अनुज कुमार तिवारी, दरोगा शैलेश कुमार यादव, एसओजी टीम प्रभारी अश्वनी पांडेय ने मुख्य भूमिका निभाई।