पीएम के समीक्षा बैठक में विपक्ष नेताओं को न बुलाने पर सपा ने उठाया सवाल पूछा क्या उन्हें जनता नहीं चुनी..?
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों संग बैठक पर सपा महानगर अध्यक्ष वाराणसी विष्णु शर्मा ने सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा है कि आपदा का यह समय राजनीति करने की नहीं है। पीएम के संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केवल सत्ता पक्ष के एमएलसी व विधायकों को ही समीक्षा बैठक में क्यों बुलाया गया? उसमे विपक्ष के किसी भी नेता को क्यों नही बुलाया गया ? वाराणसी के तीन निर्वाचित विपक्ष के एमएलसी शतरुद्र प्रकाश, स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा और शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव को मीटिंग में न बुलाने का कारण क्या था? क्या वह लोकतांत्रित तरीके से चुने हुए नेता नहीं है?
विष्णु शर्मा ने कहा कि वाराणसी की जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है, यह सिर्फ और सिर्फ राजीनीति है और कुछ नही। ऐसी कौन सी बैठक के दौरान आपने जनहित में निर्णय ले लिया जिसमे विपक्षी दल के नेता नही जा सकते वो भी वाराणसी की बैठक और वाराणसी के ही विपक्ष के निर्वाचित नेता, सदन भी बन्द है।
जब आपको अपने लोगों के साथ ही बैठक करना है तो यह साफ है कि आपने स्वयं बोला, हकीकत सामने न आये इसलिए आपने विपक्ष के चुने हुए नेताओं को आमंत्रित नहीं किया?
सपा ने पूछा यह सवाल
- ऑक्सीजन की सामान्य उपलब्धता कब तक हो जायेगी ?
- ऑक्सीजन की काला बाजारी पर क्या उपाय किया ?
- रेडिमिसिवर इंजेक्शन सामान्य उपलब्धता कब तक हो जायेगी ?
- रेडिमिसिवर इंजेक्शन की काला बाजारी पर क्या कदम उठाया गया?
- वेंटीलेटर की सामान्य उपलब्धता सुनिश्चित कब तक हो जायेगी ?
- कोविड हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता की जानकारी कब से मिलेगी?
- कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा कोविड मरीज के परिजनों से लूट और उत्पीड़न पर क्या कार्यवाही किया गया ?
- कोविड वैक्सीन गरीबों को कब तक लग जायेगी ?
- अंतिम और सबसे बड़ा सवाल की एक वर्ष से कोविड को लेकर क्या व्यवस्था हुई थी?