अखिलेश राज में बीमारू राज्य था UP, उनका नाम लेते ही आज भी जनता असुरक्षित महसूस करती है: मंत्री जयवीर सिंह

सोमवार को पर्यटन एवं सांस्कृतिक और जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने सर्किट हाउस में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा की आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और पूरा देश (India) सबका साथ-सबका विकास नारे के साथ आगे बढ़ने का काम कर रहा है.

अखिलेश राज में बीमारू राज्य था UP, उनका नाम लेते ही आज भी जनता असुरक्षित महसूस करती है: मंत्री जयवीर सिंह

वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी की सोच, कार्यशैली और कार्य करने का तरीका अभी भी नहीं बदला. यदि जाति जनगणना को लेकर वह गंभीर थे, या उनका मन था तो सरकार में रहते हुए निर्णय लेना चाहिए था. उक्त बातें सोमवार को पर्यटन एवं सांस्कृतिक और जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने सर्किट हाउस में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा. वह दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है. उन्होंने कहा की आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और पूरा देश (India) 'सबका साथ-सबका विकास' नारे के साथ आगे बढ़ने का काम कर रहा है. देश लोक कल्याणकारी योजनाओं और विकास को लेकर , अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निवेश का जो उत्तर प्रदेश में माहौल बना है उसके पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून- व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर अपनाई जा रही जीरो टॉलरेंस की नीति है.

बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था UP

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा की समाजवादी पार्टी (Samajvadi Party) की सरकार में यह उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था. आज उससे ठीक उल्टा नौजवान, किसान, व्यापारी सभी विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहे है. आज उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान का ग्रोथ इंजन बनने को तैयार है, निवेश के लिए, विकास के लिए, लोककल्याणकारी योजनाओं के लिए और सुदृण कानून-व्यवस्था के लिए जाना जा रहा है. ऐसे में जाति जनगणना की बातें केवल राजनैतिक कारणों से, वोट को हथियाने के लिए की जा रही है.

जनता अराजकता भूली नहीं है

सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर स्टाइल पर सवाल खड़े करने के प्रश्न पर मंत्री जयवीर ने कहा की जनता ने अखिलेश सरकार को झेला है. वर्ष 2012-17 तक उनके राज में उनकी गुंडई, उनकी अराजकता, जमीनों पर अवैध कब्जा, वसूली जनता यह सब भूली नहीं है. यही चाल-चरित्र है उनकी पार्टी का. कहा की अखिलेश यादव का नाम लेते ही जानता खुद को असुरक्षित महसूस करती है. इसलिए जनता का पूरा भरोसा, विश्वास और आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के साथ है इसलिए हम उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर जीत हासिल कर परचम लहरायेंगे.